जिले से 65 मुस्लिम तीर्थ यात्री अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुए हैं। जिला प्रशासन ने इन्हें दो बसों के जरिए रांची के हटिया रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया। हटिया रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिए यह तीर्थ यात्री अजमेर पहुंचेंगे। अजमेर से यह तीर्थ यात्री आगरा और फिर फतेहपुर सीकरी जाएंगे। रविवार को साकची में डीसी ऑफिस से जिला खेल अधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह तीर्थ यात्रा 4 अगस्त को शुरू हुई है और 10 अगस्त को समाप्त होगी। इस तीर्थ यात्रा में तीर्थ यात्रियों की देखभाल के लिए जरेडा के टेक्नीशियन अनिल कुमार प्रधान और तकनीकी सहायक विनीता बरुवा को भेजा गया है।
यह तीर्थ यात्री झारखंड सरकार की तीर्थ दर्शन योजना के तहत अजमेर के लिए रवाना हुए हैं। इस योजना के तहत वही लोग तीर्थ यात्रा में शामिल हो सकते हैं। जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है, जो झारखंड के रहने वाले हैं। शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं और बीपीएल श्रेणी के तहत आते हैं।