झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय ने नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ले ली है. जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने अपने नयी दिल्ली स्थित आवास में जदयू की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. बता दें कि पिछले दो माह से यह सियासी खिचड़ी पक रही थी. जानकारी के मुताबिक सरयू राय अपनी भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा का विलय जदयू में करेंगे. अब सरयू राय झारखंड में जदयू का चेहरा होंगे. झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक मजबूत मोर्चाबंदी करने जा रही है. सूत्रों के अनुसार सरयू राय लंबे अरसे से भाजपा में इंट्री करना चाह रहे थे.
इसके लिए काफी लॉबिंग भी की गयी. लेकिन, भाजपा का एक मजबूत धरा उन्हें पार्टी में दोबारा शामिल कराने के पक्ष में कतई नहीं था. इसी बीच लोकसभा चुनाव का रिजल्ट निकला और केंद्र में जनता दल यूनाइटेड के समर्थन से जब सरकार बनी तो सरयू राय अपने पुराने दिनों के साथी नीतीश कुमार से नजदीकियां बढ़ाने लगे. पुरानी दोस्ती काम आई. नीतीश कुमार को भी झारखंड में एक चेहरे की जरूरत थी और इधर सरयू राय को भी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत सहारे की जरूरत थी.
जिसके बाद दोनों में सहमति बनी और रविवार को सरयू राय ने जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम लिया. राजनीतिक जानकारों के अनुसार जनता दल यूनाइटेड ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं को स्पष्ट कहा है कि अगर केंद्र में एनडीए में जदयू घटक दल के रूप में शामिल है तो अन्य प्रदेशों में जहां जदयू का जनाधार है उन प्रदेशों में भी जदयू भाजपा के साथ मिल कर चुनाव लडेगी. इस पर सहमति बनने के बाद सरयू राय की जदयू में इंट्री हुई है. सूत्र बताते हैं कि सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी की सीट से चुनाव लडना चाहते हैं.
फिलहाल भाजपा के पास इस सीट पर कोई दमदार उम्मीदवार भी नहीं है. हालांकि, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में उडीसा के राज्यपाल रघुवर दास की यह पारंपरिक सीट रही है. यह सीट भाजपा अपने पास रखना चाहती है. अगर भाजपा के साथ जमशेदपुर पूर्वी की सीट पर सहमति नहीं बन पाती है तो सरयू राय एक बार फिर जमशेदपुर पश्चिमी सीट से मंत्री बन्ना गुप्ता के सामने ताल ठोकेंगे. इस सीट को लेकर भाजपा नरमी दिखा सकती है