एनडीए की मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश में एससी एसटी व पिछड़ा वर्ग के साथ उठाई भेदभाव की बात, लिखा सीएम को पत्र
जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को नौकरी देने में भेदभाव करती है। इन वर्ग के लोगों को नौकरी नहीं दी जाती। इन वर्ग के लोगों को अयोग्य बता दिया जाता है और उनके नाम के आगे नॉट फाउंड सूटेबल लिख दिया जाता है। इसे लेकर अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। यह पत्र सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक तूफान खड़ा हो गया है। अनुप्रिया पटेल की पार्टी का भाजपा के साथ लंबे समय से गठबंधन है। लेकिन, अभी लग रहा है कि अनुप्रिया पटेल भाजपा से नाराज चल रही है। इसी के चलते वह यह पत्र लिखकर पार्टी पर दबाव बनाना चाहती हैं। गौरतलब कि देश में दलित, आदिवासी व अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लगभग 73% लोग हैं। लेकिन, इन संस्थानों में इस वर्ग के लोगों की संख्या काफी कम है।