बाबा धाम के लिए तय कर दिए गए पेड़े व अन्य वस्तुओं के सरकारी रेट, 370 रुपए से लेकर 400 प्रति किलोग्राम बिकेगा पेड़ा
देवघर: बाबा धाम देवघर में श्रावणी मेला लगने वाला है। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने पेड़ा, चूड़ा, इलायची दाना आदि के रेट तय कर दिए हैं। यह रेट उपलब्धता व गुणवत्ता के हिसाब से तय किए गए हैं। देवघर के एसडीओ की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने रेट का निर्धारण कर सूची जारी कर दी है। जिला प्रशासन हर साल श्रावणी मेले के लिए पेड़ा चूड़ा इलायची दाना का रेट तय करता है।
बिना ट्रेड व फूड लाइसेंस के दुकान लगाई तो होगी कार्रवाई
देवघर के एसडीओ की तरफ से दुकानदारों को बताया जा रहा है कि वह ट्रेड लाइसेंस और फूड लाइसेंस लेकर ही दुकान लगाएं। ट्रेड लाइसेंस नगर निगम से और फूड लाइसेंस फूड सेफ्टी अधिकारी से लेना होगा। जिन दुकानदारों के पास पहले से ट्रेड लाइसेंस और फूड लाइसेंस हैं वह इनका नवीकरण करा लें।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए दुकानदारों को किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं करने का निर्देश दिया गया है।
सरकारी रेट से अधिक पर सामान बेचा तो दुकानदारों पर कार्रवाई
देवघर आने वाले श्रद्धालु बाबा को जल अर्पण करने के बाद यहां से प्रसाद के रूप में पेड़ा, चूड़ा और इलायची दाना लेकर जाते हैं। दुकानदारों से कहा गया है कि वह इन सभी चीजों की गुणवत्ता का ख्याल करें और निर्धारित दर पर ही श्रद्धालुओं को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएं। अगर किसी ने सरकारी रेट से अधिक पर कोई सामान बेचा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों से कहा गया है कि वह प्लास्टिक से बनी किसी भी वस्तु का प्रयोग दुकान में ना करें। दुकान के आसपास डस्टबिन की व्यवस्था रखें और साफ सफाई का पूरा ध्यान दें।
800 ग्राम खोवा और 200 ग्राम चीनी वाला पेड़ा-₹400 प्रति किलो
700 ग्राम खोवा और 300 ग्राम चीनी वाला पेड़ा – 370 रुपए प्रति किलो
रायपुर वाला चूड़ा -₹60 प्रति किलोग्राम
वर्धमान वाला चूड़ा -₹50 प्रति किलोग्राम
इलायची दाना- ₹60 प्रति किलोग्राम।