बहरागोड़ा से पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने बीजेपी को टाटा गुड बाय कर दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भेजा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने लिखा है कि मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं. यह निर्णय मैंने गहन चिंतन और आत्ममंथन के बाद लिया है. कुणाल षाडंगी ने इस्तीफे की कॉपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह को भी भेजी है. उन्होंने भाजपा पर युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया. हालांकि अब कुणाल षाडंगी किस पार्टी में जाएंगे, इसकी घोषणा उन्होंने नहीं की है. हालांकि बताया जा रहा है कि उनका अगला ठिकाना झारखंड मुक्ति मोर्चा होगा. वे झामुमो ज्वाइन करेंगे और विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इसकी तैयारियाँ लंबे समय से चल रही थी