यह हाथ किसका ! जानें क्यों सोशल मीडिया पर वायरल हुई सीएम के हाथ पर जेल में लगे स्टांप की तस्वीर
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्म दिन 10 अगस्त को है। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने एक्स पर अपने हाथ पर लगी उस स्टांप की तस्वीर डाली है जो उन्हें कैद से रिहाई के समय लगाई गई थी। सीएम के हाथ वाली यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लोग इसे यह हाथ किसका हैश टैग के साथ शेयर कर रहे हैं। ऐसे माहौल में जब प्रदेश में अक्टूबर-नवंबर में चुनाव का एलान होने वाला है, सीएम हेमंत सोरेन ने ऐसी ट्रिक आजमाई जिससे उन्हें प्रदेश भर के लोगों की हमदर्दी मिल रही है।
जन्म दिन पर ताजा हो गई 150 दिन की याद
सीएम हेमंत सोरेन ने इस मौके पर तस्वीर के साथ लिखा है कि यह निशान उनकी चुनौती और संघर्ष है। आज जन्म दिन के मौके पर उनके जेहन में बीते एक साल की याद कौंध रही है। उन्होंने लिखा है कि बिना किसी शिकायत और बिना किसी अपराध के ही उन्हें 150 दिन तक जेल में रखा गया। सीएम ने सवाल उठाया कि जब यह सीएम के साथ ऐसा कर सकते हैं तो आम आदिवासी, दलितों और शोषितों के साथ क्या करेंगे। यह कहने की जरूरत नहीं है।
सताए जा रहे लोगों के लिए लिया लड़ने का संकल्प
सीएम ने लिखा है कि अपने जन्म दिन के मौके पर वह ज्यादा मजबूत इरादों से झारखंड में आदिवासियों, शोषित, वंचित, दलित, पिछड़ा और मूलवासियों के हित के लिए लड़ेंगे। सीएम ने लिखा है कि वह उनके लिए लड़ेंगे जिन्हें रंग, समुदाय, खान-पान और पहनावे के नाम पर सताया जा रहा है। उन्होंने लिखा है कि हालांकि, यह लड़ाई आसान नहीं है। मगर वह चुनौती का सामना कर लेंगे।
बिना सुबूत 150 दिन तक जेल में रखा
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्हें बिना सुबूत के 150 दिनों तक जेल में रखा गया है। उनकी कहीं नहीं सुनी गई। उन्होंने कहा कि वह अब ज्यादा मजबूत इरादों के साथ झारखंड की राजनीति में वापस आए हैं। गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को ईडी ने इसी साल 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। जमानत मिलने के बाद 28 जून को वह जेल से बाहर आ गए थे।