कानपुर में वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे
कानपुर: वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के 22 डिब्बे कानपुर के पास पटरी से उतर गए हैं। यह दुर्घटना शुक्रवार की देर रात 3:45 बजे के करीब हुई। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई है। कुछ यात्री घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। रिलीफ ट्रेन भी मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी हैं। यह दुर्घटना कानपुर के पास भीमसेन और गोविंदपुर पुरी रेलवे स्टेशन के बीच हुई है। घटनास्थल कानपुर से 11 किलोमीटर दूर है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यह दुर्घटना ट्रेन की एक बोगी के एक बोल्डर से टकराने के चलते हुई है। दुर्घटना के बाद कानपुर से बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश की तरफ जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
रेलवे ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर दुर्घटना को लेकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यह हेल्पलाइन नंबर हैं। 05122323018 और 05122323015 हैं।