यूपी एनडीए में बगावत, जानें क्या करने जा रहे हैं योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद
लखनऊ : यूपी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में बगावत हो गई है। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप चुनाव में योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री संजय निषाद ने अपना राग अलापने लगे हैं। सीटों का फार्मूला तय होने से पहले ही संजय निषाद ने एलान कर दिया है कि उनकी पार्टी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आमदल निषाद पार्टी अंबेकर नगर की कटहरी और मिर्जापुर की मझवां सीट से चुनाव लड़ेगी। इस एलान के बाद एनडीए के नेताओं में हड़कंप है। यह बात दिल्ली तक पहुंचा दी गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय निषाद को मनाने में जुट गए हैं। उन्हें समझाया जा रहा है कि अभी इस तरह का कोई एलान नहीं करें। उन्हें समझाया जा रहा है कि इस तरह के बगावती रुख से यूपी में एनडीए का नुकसान हो सकता है।
एनडीए में अभी तय नहीं हुआ सीटों का फार्मूला
एनडीए में अभी सीटों का फार्मूला तय नहीं हुआ है। इसके बाद भी संजय निषाद का रुख बता रहा है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है। बीजेपी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला कह रहे हैं कि यूपी के विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए में अभी सीटों पर कोई बात नहीं हुई है। कौन किस सीट पर चुनाव लड़ेगा इसे लेकर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है।
46 सीटों पर होना है उपचुनाव
देश भर में कुल 46 सीटों पर विधानसभा उप चुनाव होना है। एक सीट पर लोकसभा उपचुनाव होना है। उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। निर्वाचन आयोग ने अभी इन चुनावों को लेकर तारीखों का एलान नहीं किया है। फिर भी राजनीतिक दलों ने उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी ने इन सीटों के लिए प्रभारियों का एलान कर दिया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव को एक सीट का प्रभारी बनाया है। समाजवादी पार्टी यूपी उपचुनाव को लेकर उत्साहित है, क्योंकि, लोकसभा चुनाव में उसका प्रदर्शन अच्छा रहा था।
यूपी में इन सीटों पर होना उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में सीसामऊ, कटेहरी, मिल्कीपुर, करहल, कुंदरकी, फूलपुर, खैर, गाजियाबाद, मझवां और मीरापुर सीट पर चुनाव होना है। इनमें से पांच सीटें सीसामऊ, कटेहरी, मिल्कीपुर, करहल और कुंदरकी समाजवादी पार्टी के पास थी। फूलपुर, गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीटें भाजपा के पास थीं। मझवां पर निषाद पार्टी का ही कब्जा था जबकि, मीरापुर एनडीए में शामिल रालोद के पास थी।