ओडिशा के राज्यपाल रघुवरदास के बेटे ने राजभवन के SSO से की मारपीट, जानें उसके बाद क्या हुआ
भुवनेश्वर : ओडिशा राजभवन के एसएसओ (सहायक अनुभाग अधिकारी) बैकुंठ प्रधान ने राज्यपाल रघुवरदास के बेटे ललित दास पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इल्जाम लगाया है कि मारपीट करने के साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस मामले की शिकायत उन्होंने राज्यपाल के प्रधानसचिव से कर दी है।
राजभवन के एएसओ बैकुंठ प्रधान ने बताया है कि 7 और 8 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पुरी दौरा था। बैकुंठ प्रधान का कहना है कि इसलिए पुरी राजभवन में राष्ट्रपति के आने की तैयारी का इंतजाम देखने के लिए पांच जुलाई को पुरी पहुंच गए थे। सारी तैयारी ठीक ठाक थी। 7 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा ठीक-ठाक तरीके से चल रहा था। कहीं कोई दिक्कत नहीं थी। तभी रात तकरीबन 11.45 बजे आकाश सिंह राजभवन में अपने कार्यालय में बैठे हुए थे। राज्यपाल रघुवर दास के कुक आकाश सिंह वहां पहुंचे और बैकुंठ प्रधान से बताया कि राज्यपाल रघुवर दास के बेटे ललित दास उनसे मिलना चाहते हैं।
राजभवन के सूट नंबर चार में हुई मारपीट
इसके बाद बैकुंठ प्रधान ललित दास से राजभवन के सूट नंबर चार में मिलने गए। बैकुंठ प्रधान का कहना है कि उनको देखते ही ललित दास उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। जब बैकुंठ प्रधान ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो वह उन्हें थप्पड़ मारने लगे। इसके बाद बैकुंठ प्रधान सूट नंबर चार से भाग निकले और एनेक्स बिल्डिंग के पीछे छिप गए। मगर, ललित दास के दो निजी सुरक्षा जवानों ने एनेक्स बिल्डिंग के पास से उन्हें खोज लिया और पकड़ कर घसीटते हुए सूट नंबर चार में ललित दास के पास ले गए। इसके बाद ललित दास ने उनके साथ जमकर मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में राजभवन के एएसओ बैकुंठ प्रधान ने कार्रवाई की मांग की है।
राज्यपाल के भतीजे ने भी की थी मारपीट
राज्यपाल रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू ने भी कुछ दिन पहले जमशेदपुर में बस्ती में जाकर लोगों से मारपीट की थी। महिलाओं से भी अभद्रता की थी। इसके बाद लोगों ने कमलेश साहू के साथ मारपीट की थी। महिलाओं ने भी कमलेश पर अपना गुस्सा उतारा था। पुलिस ने घायल कमलेश साहू को टीएमएच में भर्ती कराया था। जहां उसका इलाज हुआ था। कमलेश साहू की इस हरकत से बस्ती में गुस्से का माहौल है।