लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख के बीच अब सीधी जंग शुरू हो चुकी है। अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर यूपी में उनकी सरकार बनती है तो सारे बुल्डोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ करने की बात की है। सीएम योगी ने अखिलेश के बयान पर बुधवार 04 सितंबर को पलटवार कर हमला बोला है। अखिलेश ने योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर वह और उनका बुल्डोजर इतना सफल है तो योगी इसे सिम्बल बना कर चुनाव क्यों नहीं लड़ लेते। अखिलेश ने कहा कि योगी आदित्यनाथ अपनी पार्टी बना कर चुनाव लड़ जाएं। इससे उनका घमंड और भ्रम टूट जाएगा। अखिलेश ने यह भी कहा कि योगी भाजपा में होते हुए भी वहां नहीं हैं। उन्हें आज नहीं तो कल अलग पार्टी बनानी ही पड़ेगी।
समाजवादी पार्टी का हौसला हुआ बुलंद
यूपी की सियासत लोकसभा चुनाव के बाद से ही गर्म है। लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। वहीं समाजवादी पार्टी को पिछली बार से बहुत अधिक सीटों पर विजय मिली है। इससे वह देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। इससे समाजवादी पार्टी का हौसला बुलंद हो गया है। इसी का परिणाम है कि योगी कैबिनेट के मंत्री हों या डिप्टी सीएम या फिर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव हर दूसरे दिन इन सभी से सीधे भिड़ जाते हैं। पहले जब अखिलेश यादव विधायक थे तब उनकी और योगी के बीच की तकरार विधानसभा में देखने को मिलती थी। अब जब अखिलेश लोकसभा पहुंच चुके हैं अब उनका योगी सरकार पर सधा हुआ हमला भाषणों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए हो रहा है।
2027 में सरकार बनते ही सारे बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ : अखिलेश यादव
योगी और अखिलेश के बीच पिछले दो दिनों से नोकझोंक हो रही है। एक तरफ से वार होते ही दूसरी तरफ से कुछ ही देर में पलटवार होता है । सुप्रीम कोर्ट के बुल्डोजर के ऊपर टिप्पणी के बाद दोनों ही दलों के बीच बयानों का युद्ध छिड़ गया है। अखिलेश जब अपने इलाके करहल में थे, अखिलेश और उनके चाचा शिवपाल पर वहां कई बार निशाना साधा गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान अखिलेश ने कहा कि 2027 में उनकी सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश के सारे बुल्डोजरों का रुख वह गोरखपुर की तरफ कर देंगे। इसके जवाब में बुधवार को सीएम योगी ने कहा की सबका हाथ बुल्डोजर में फिट नहीं बैठ सकता। बुल्डोजरों में हाथ बैठाने के लिए दिल और दिमाग दोनों की जरूरत होती है। योगी ने कहा की वही व्यक्ति बुल्डोजर चला सकता है जिसमें बुल्डोजर जैसी ताकत हो।