रांची : विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन सरकार ने एक और मास्टर स्ट्रोक लगा दिया है। सीएम हेमंत सोरेन की सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट फ्री बिजली दिलाने के लिए घरेलू उपभोक्ताओं का इस साल अगस्त तक का बकाया बिल माफ कर दिया है। इसके लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड कार्यकारी निदेशक अरविंद कुमार ने बिजली विभाग के सभी महाप्रबंधकों को पत्र भेज दिया है। सरकार ने सभी जिलों के उन घरेलू उपभोक्ताओं की सूची तैयार कराई है जिन पर बिजली का बिल बकाया है। यह सभी बकाया माफ कर दिए जाएंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि इन घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिल सके।
इंडिया गठबंधन की राज्य सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है। लेकिन, योजना का लाभ उसी घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनका बिल क्लीयर है। कोई बकाया नहीं है। इस वजह से बिजली के बिल के बकाएदार इस योजना का लाभ अभी नहीं उठा पा रहे हैं। अब झामुमो व कांग्रेस की गठबंधन सरकार ने यह इंतजाम कर दिया है कि बकाएदारों को भी 200 यूनिट फ्री बिजली मिलने लगे। इसीलिए अगस्त तक के सभी बकाएदारों के बिल माफ किए जा रहे हैं। सरकार के इन फैसलों से जनता काफी खुश है। रांची के करमटोली के रमेश कुमार गुप्ता का कहना है कि केंद्र सरकार बड़े उद्योगपतियों को सब्सिडी और अन्य लाभ देती है। इंडिया गठबंधन की सरकार आम जनता का ध्यान रखती है। यह अच्छी बात है।
नए बिल में नहीं होगा बकाया
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब जो नया बिल आएगा उसमें पिछला बकाया नहीं होगा। सभी घरेलू उपभोक्ताओं का बकाया बिल माफ कर दिया जाएगा। इस वजह से जिन उपभोक्ताओं का एक महीने का बिजली का खर्च 200 यूनिट तक होगा। उसे बिल के तौर पर कुछ भी नहीं चुकाना होगा। ऐसे उपभोक्ताओं को 200 यूनिट फ्री बिजली योजना का लाभ मिलेगा।
सरकार ने बिजली विभाग को दिए 3620.09 करोड़
झारखंड में घरेलू उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का 3620.09 करोड़ रुपये बकाया था। सरकार ने सभी जिलों में बकाएदारों की सूची बनवाई है। इस सूची में घरेलू बकाएदार हैं। इन सभी का अगस्त तक का बिजली का बिल माफ कर दिया गया है। ये ऐसे बकाएदार हैं जो हर महीने 200 यूनिट से कम बिजली खर्च करते हैं। सरकार बिजली विभाग को दो वित्तीय सालों में यह बकाए की रकम अदा करेगी।
सरकार की जनहित की योजनाओं से विपक्ष में हड़कंप
सरकार की जनहित की योजनाओं से विपक्ष में हड़कंप है। ऐसा इंडिया गठबंधन के नेताओं का कहना है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कहते हैं कि मइयां योजना आई, विपक्ष धराशायी। अब सरकार ने बिजली का बकाया भी माफ कर दिया है। इससे जनता को बड़ी राहत मिली है। विपक्ष को कुछ नहीं सूझ रहा है तो इन फैसलों के खिलाफ कोर्ट में रिट दायर कराई जा रही है।