जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को अब सोनारी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से वह सड़क मार्ग से टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और चार वंदे भारत एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद वापस बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में आएंगे, जहां वह झारखंड को 1.13 लाख मकानों की सौगात देते हुए रिमोट के जरिए लाभुकों के खाते में पहली किस्त भेजेंगे। टाटानगर रेलवे स्टेशन से गोपाल मैदान आते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोल्टास बिल्डिंग से गोपाल मैदान तक एक किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। रोड शो के दौरान शहर की विभिन्न समाज की संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान बिष्टुपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। टाटानगर रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम को संपन्न कराने की जिम्मेदारी बागबेड़ा, सुंदरनगर, परसुडीह और घाघीडीह मंडल को दी गई है। जबकि, जिला भाजपा की पूरी टीम बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में कार्यक्रम की तैयारी में जुटी है।
स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक, दो व पार्किंग में प्रोग्राम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्लेटफार्म नंबर एक से वंदे भारत एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। चर्चा चल रही है कि यहां से प्रधानमंत्री 10 अन्य ट्रेनों को भी झंडी दिखाएं। यह कार्यक्रम प्लेटफार्म नंबर एक पर होगा। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 500 अन्य लोग रहेंगे। इन 500 लोगों में भाजपा के बड़े नेता, मंत्री और रेलवे व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। प्लेटफार्म नंबर दो पर 2000 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है। इनमें भाजपा के संगठन में उच्च पदों पर आसीन पदाधिकारियों के अलावा अन्य लोग रहेंगे। ट्रेनों के आनलाइन शुभारंभ का कार्यक्रम रेलवे स्टेशन की पार्किंग में होगा। यहां 6000 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है।
गोपाल मैदान में तीन बजे से प्रोग्राम
गोपाल मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम दोपहर बाद 3 बजे से प्रस्तावित है। भाजपा के पदाधिकारियों से कहा गया है कि वह एक बजे से पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता को गोपाल मैदान पहुंचा दें। क्योंकि, प्रधानमंत्री के आगमन के बाद रेलवे स्टेशन तक बिष्टुपुर मेन रोड बिजी हो जाएगी और इस रोड पर पीएम का काफिला आवागमन करेगा। सोनारी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के आने का कार्यक्रम दोपहर 12 या साढ़े 12 बजे के आसपास का है।
चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षा कर्मी, ड्रोन से निगरानी
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए, पुलिस के अलावा अर्द्ध सैनिक बल के जवानों को तैनात किया जा रहा है। सोनारी एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन और गोपाल मैदान में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रखी गई है। ड्रोन कैमरों की मदद ली जाएगी। एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन और गोपाल मैदान के आसपास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए जा रहे हैं।
वायरलेस मैदान में नहीं बनेगा हैलीपैड
पहले तय किया गया था कि बागबेड़ा के वायरलेस मैदान में हैलीपैड बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकाप्टर वायरलेस मैदान में उतरेगा और यहीं से प्रधानमंत्री टाटानगर रेलवे स्टेशन जाएंगे। मगर, बाद में इस प्लानिंग को रद कर दिया गया है। अब प्रधानमंत्री सीधे सोनारी एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहीं से सीधे रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज सिंह चौहान लिया तैयारी का जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर में झारखंड को चार वंदे भारत ट्रेन और 1.13 लाख मकानों की सौगात देने आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में तैयारी का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार की देर रात जमशेदपुर पहुंचे। यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन जाकर कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम स्थल भी देखा है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, भाजपा नेता सुबोध झा, अनिल मोदी आदि मौजूद रहे।
झारखंड को चार वंदे भारत व 1.13 लाख मकान की सौगात
वंदे भारत ट्रेनों को टाटानगर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में एक सभा करेंगे और झारखंडवासियों को 1.13 लाख मकान की सौगात देंगे। इसके लिए मकान बनाने को पहली किस्त लाभुकों के खाते में डाली जाएगी। यह किस्त किस स्कीम के तहत खाते में भेजी जाएगी। इस बारे में भाजपा ने कुछ नहीं बताया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घूम-घूम कर महिलाओं के खाते में 1-1000 रुपये की किस्त डाल रहे हैं। भाजपा ने केंद्रीय स्कीम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों की पहली किस्त प्रधानमंत्री से लाभुकों के खाते में भिजवा रही है ताकि, जनता को लगे कि भाजपा भी मकान निर्माण की कोई नई स्कीम लाई है।