जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आ रहे हैं। इसके लिए तैयारी का सिलसिला जारी है। टाटानगर रेलवे स्टेशन के आसपास से अतिक्रमण हटाया गया। सड़क किनारे बनी अस्थाई दुकानों पर बुल्डोजर चला दिया गया। रेलवे ने इन अस्थायी दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दुकानदार अपने सामान को दुकान से खुद बाहर निकाल रहे थे। रेलवे की इस अभियान के तहत, रेलवे लोको कॉलोनी मोड़ और टाटानगर स्टेशन मुख्य मार्ग के किनारे स्थित कई अस्थायी दुकानों को हटाया गया है। इस दौरान, सुरक्षा के लिए काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
मिलेगी वंदे भारत की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर में आकर झारखंड को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने वाले हैं। रविवार की रात केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया था। उन्होंने कहा की झारखंड को 15 सितंबर को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। झारखंड के ग्रामीणों को 1 लाख 13 हजार से ज्यादा मकान मिलने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 करोड़ मकान बनाने का संकल्प लिया है। 3 करोड़ मकान में एक करोड़ शहर में और 2 करोड़ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए होंगे। अलग-अलग राज्यों के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली किस्त 40 लाख रुपए डालेंगे।
सोनारी एयरपोर्ट पर उतरेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को सोनारी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से वह सड़क मार्ग से टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। इसके बाद वह वापस बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में आएंगे। टाटानगर रेलवे स्टेशन से गोपाल मैदान आते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोल्टास बिल्डिंग से गोपाल मैदान तक एक किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। रोड शो के दौरान शहर की विभिन्न समाज की संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।