रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। उन्हें शाल ओढ़ाकर गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट की। झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमा-गहमी चल रही है। भाजपा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमलावर रहती है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी अपनी सभाओं में भाजपा पर हमला बोलते रहते हैं। लेकिन, आज रांची एयरपोर्ट पर अलग ही नजारा दिखा। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची पहुंचे तो वहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनकी अगवानी के लिए मौजूद थे। दोनों नेताओं ने हंसते हुए तस्वीर भी खिंचवाई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर लिखा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया है। उन्होंने लिखा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाटानगर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों के खाते में पहली किस्त भेजने के कार्यक्रम में आ रहे थे। लेकिन लो विजिबिलिटी के कारण उनका हेलीकॉप्टर रांची से जमशेदपुर के लिए उड़ान नहीं भर सका। इसके बाद प्रधानमंत्री राज भवन पहुंचे और वहां से ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बाद में बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची से नेशनल हाईवे होते हुए सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।