हजारीबाग: झारखंड की राजनीति में आज एक और नई पार्टी बन गई है. हजारीबाग लोकसभा सीट से जेएलकेएम के प्रत्याशी रहे संजय मेहता ने अपनी नई पार्टी का ऐलान किया है. उन्होंने “झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति” (JBKSS) के नाम से एक नई पार्टी का गठन किया है, जिसका उद्देश्य झारखंड के विकास, नीतियों और पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित करना है. मेहता ने स्पष्ट किया कि वह खुद चुनावी राजनीति से दूर रहेंगे और चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि, उनकी पार्टी का कोई सदस्य चुनाव लड़ना चाहे तो पार्टी का रजिस्ट्रेशन एक राजनीतिक पार्टी के रूप में किया जाएगा.
संजय मेहता ने बताया कि उनकी पार्टी की वेबसाइट jbkss.in भी लॉन्च की गई है, जहां कोई भी व्यक्ति निशुल्क सदस्य बन सकता है. यह पार्टी एक पंजीकृत संगठन है और झारखंड के विस्थापन, नियोजन और स्थानीयता जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी. मेहता ने कहा कि झारखंड के लिए समाधान नीतियों पर आधारित होना चाहिए, जिसे वे अपनी पार्टी के माध्यम से लागू करेंगे. संजय महतो ने जेएलकेएम पार्टी से 11 सितंबर को अपने केंद्रीय उपाध्यक्ष के पद से और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था.
क्यों संजय महतो ने जेएलकेएम से दिया था इस्तीफा
लोकसभा चुनाव 2024 में JBKSS के हजारीबाग के प्रत्याशी रहे और JBKSS के केंद्रीय उपाध्यक्ष संजय महतो ने अपने इस्तीफा पत्र में यह लिखा कि वह झारखंड को क्रांतिकारियों और महापुरुषों के सपनों के अनुरूप बनाना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें गहराई से चिंतन और मनन की आवश्यकता है. इसी कारण वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और केंद्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे रहे हैं.