जमशेदपुर: केंद्र में विपक्ष के नेता और सांसद राहुल गांधी के बारे में पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा अभद्र टिप्पणी और आतंकवादी कहे जाने के खिलाफ जमशेदपुर के पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने पुतला जलाकर दोनों ही नेताओं के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुआ कहा कि वह न घबराने वाले हैं न पीछे मुड़ने वाले हैं. न वह डरे थे न डरेंगे. उन्होंने कहा कि जब भी कोई भी नेता राहुल गांधी पर आघात करेगा कांग्रेस पार्टी और मजबूती से लोकतंत्र और संविधान को बचाने की बात करेंगे.
उन्होंने आगे कहा की यह लड़ाई केवल राहुल गांधी की लड़ाई नहीं है। यह संविधान और लोकतंत्र के मूल्यों को बचाने की लड़ाई है. इस लड़ाई से देश के प्रधानमंत्री भयभीत हैं और घबराए हुए हैं. इसी कारण उनके इशारे पर इस तरह मंत्रियों के द्वारा राजीव गांधी और इंदिरा गांधी के बलिदान को भूलकर उनके पुत्र राहुल गांधी के खिलाफ मनगढ़ंत बातें कहकर उनका अपमान करते हैं. मंत्री बन्ना गुप्ता ने आगे भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि वह देश के पीएम नरेंद्र मोदी को सद्बुद्धि दे. ताकि वह देश के बलिदानी और उनके परिवार को ऐसे अपमानित न करें.
क्या कहा था रवनीत सिंह बिट्टू ने ?
भागलपुर में रविवार को 15 सितंबर को वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया था. इसमें उन्होंने राहुल गांधी को देश का सबसे बड़ा आतंकवादी कहा था. अपने बयान में उन्होंने कहा था कि अगर एजेंसी को किसी पर सबसे पहले कार्रवाई चाहिए तो वह राहुल गांधी हैं. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी का नाम आतंकवादियों की लिस्ट में सबसे ऊपर होना चाहिए.