जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का सियासी सितारा इन दिनों गर्दिश में है। उन पर एक साथ दो परेशानी आई है। एक तो आदिवासी महिला से मारपीट करने के आरोपी मुन्ना सिंह का समर्थन कर देने की वजह से आदिवासी समुदाय भड़का हुआ है तो दूसरी तरफ, आहार पत्रिका का मामला दिन ब दिन तूल पकड़ रहा है। हर मामले में फौरन फेसबुक लाइव कर जवाब देने के लिए मशहूर सरयू राय आदिवासी समाज की नाराजगी के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। साकची गोलचक्कर पर प्रदर्शन के दौरान एक केंद्रीय मंत्री की तस्वीर पर पैर रखने के मामले को लेकर तो सरयू राय ने फेसबुक पर वीडियो डाल कर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर हमला बोला है मगर, अपना पुतला जलाने वाले मामले में अब तक उनका कोई बयान सामने नहीं आया है।
कहा जा रहा है कि आदिवासी समाज विधायक सरयू राय पर जो आरोप लगा रहा है और ताबड़तोड़ उनका पुतला फूंक रहा है उसका खासा सियासी असर हो सकता है। आदिवासी समुदाय की नाराजगी सरयू पर भारी पड़ सकती है। झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सरयू राय जिस जमशेदपुर पूर्वी से ताल ठोकने वाले हैं उस इलाके में आदिवासी समाज की भी संख्या अच्छी खासी है। आदिवासी समाज लगातार आवाज उठा रहा है कि इस मुद्दे पर सरयू राय माफी मांगें। मगर, अब तक सरयू राय की तरफ से इसे लेकर कोई पहल नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि सरयू राय सियासत के मंजे हुए खिलाड़ी हैं। वह सियासत के चाणक्य कहे जाते हैं। उनकी एक-एक चाल सधी हुई होती है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सरयू राय अभी इस मुद्दे पर वेट और वाच की स्थिति में हैं। वह इस मुद्दे को लेकर नफा-नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं।
मामले को पटाक्षेप करने की कवायद शुरू
कहा जा रहा है कि विधायक सरयू राय के समर्थक और भारतीय जनतंत्र मोर्चा के पदाधिकारी इस मामले का पटाक्षेप करने में जुट गए हैं। सूत्र बताते हैं कि आदिवासी समाज के नेताओं से संपर्क साधा गया है और उन्हें मनाने की कोशिश हो रही है। प्रयास यह है कि आदिवासी समुदाय इस मामले में किसी तरह चुप्पी साध जाए। मगर, आदिवासी समाज इस बात पर अड़ा है कि इस प्रकरण पर विधायक सरयू राय को माफी मांगनी पड़ेगी। जब तक वह माफी नहीं मांगते उनके खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा। आदिवासी समुदाय ने विधायक के खिलाफ जो रणनीति अपनाई है वह रोज जगह बदल बदल कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
तूल पकड़ाया जा रहा आहार पत्रिका का मामला
विधायक सरयू राय के खिलाफ आहार पत्रिका में गड़बड़ी का भी आरोप लगाया जा रहा है। इस मामले में मनोज सिंह नामक एक शख्स ने रांची के अरगोड़ा में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मनोज सिंह लगातार विधायक सरयू राय पर हमला बोल रहे हैं। इस तरह, इससे भी सरयू राय को परेशानी हो रही है। इस मामले से विधायक सरयू राय की छवि को डैमेज करने की कोशिश की जा रही है। कहा जा रहा है कि चुनाव का एलान होते ही विधायक सरयू राय पर चारों तरफ से हमले तेज हो गए हैं। इस मामले में आगे क्या होता है यह देखने वाली बात है। जमशेदपुर की जनता की निगाहें इस मामले पर टिक गई हैं।