रांची: झारखण्ड में कुछ ही दिनों में चुनाव की डेट फाइनल हो जाएगी. सभी पार्टी इस चुनाव को लेकर खूब जोर शोर से तैयारी कर रही है. सभी सीट में कडा मुकाबला देखने को मिल सकता है. झारखण्ड में पिछले तीन से चार दशकों से झामुमो का गढ मने जानी वाली टुंडी विधानसभा क्षेत्र में इस बार रोचक और कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. यहां झामुमो को हराने के लिए भाजपा इस बार आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो को इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने की प्लानिंग कर रही है. इस सीट से झामुमो के दिग्गज नेता झारखण्ड के पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. अगर सुदेश महतो यहां से चुनाव लड़ते हैं तो उनके सामने मथुरा प्रसाद महतो होंगे. अगर सुदेश महतो यहां से चुनाव लड़ते हैं तो और एक रोचक मोड़ देखने को मिल सकता है. जयराम महतो ने यह ऐलान कर दिया है की अगर सदेश महतो टुंडी से चुनाव लड़ते हैं तो वह भी इस क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में टुंडी से त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.
सुदेश के सहारे भाजपा करेगी टुंडी पर कब्ज़ा
सुदेश महतो की लोकप्रियता से भारतीय जनता पार्टी को यह उम्मीद है की वह इस बार टुंडी सीट को अपने पाले में कर सकती है. टुंडी में सुदेश महतो लगातार दौरा कर रहे हैं. वह जनता और अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं. अगर सुदेश महतो टुंडी से चुनाव लड़ते हैं तो उनके लिए यह चुनाव जीतना आसान बात नहीं रहेगी. उनके सामने झामुमो के दिग्गज नेता टुंडी के तीन बार के विधायक मथुरा प्रसाद महतो होंगे.जयराम महतो की घोषणा के बाद टुंडी में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. जयराम महतो की टुंडी में अच्छी पकड़ है. वह टुंडी के स्थानीय निवासी हैं.
शिबू सोरेन से टुंडी का है गहरा नाता
धनबाद जिले में आने वाला टुंडी विधानसभा क्षेत्र जो गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में आता है. टुंडी को नक्सल प्रभावित क्षेत्र भी माना जाता है. झामुमो का एक गड टुंडी हमेशा से रहा है. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का इस क्षत्र से गहरा नाता रहा है. अलग राज्य आन्दोलन में भी टुंडी क्षेत्र का एक अहम भूमिका रही है. यह माना जाता है कि शिबू सोरेन ने बिनोद बिहारी महतो के साथ मिलकर टुंडी में ही झारखण्ड राज्य की गठन की प्लानिंग की थी. टुंडी से बिनोद बिहारी महतो भी विधायक रह चुके हैं.
ट्रिपल एम पर टुंडी की राजनीती आधारित
टुंडी की राजनीति ट्रिपल एम पर आधारित है. इसका मतलब माझी, महतो और मुस्लिम आबादी से है. इस क्षेत्र में महतो, माझी और मुस्लिम आबादी का बहुमत है. इसे ‘ट्रिपल एम’ का नाम दिया गया है. इन तीन समुदाय से कोई भी अगर दो समुदाय का समर्थन किसी प्रत्याशी को मिलता है तो वह चुनाव जीत सकता है. इन समुदायों का समर्थन झामुमो को हमेशा से ही मिलता रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र में महतो-कुर्मी समुदाय की आबादी लगभग 15 पर्तिशत है. मुस्लिम आबादी करीब 17, मांझी की आबादी करीब 4 और मंडल समुदाय की आबादी करीब 5 प्रतिशत है.
लोकसभा चुनाव 2024 में झामुमो को टुंडी सेमिली थी बढ़त
टुंडी विधानसभा क्षेत्र गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में आता है. इसी बार हुए लोकसभा चुनाव में NDA के आजसू पार्टी के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने जीत हासिल की और सांसद बने. लेकिन गिरिडीह में आने वाले टुंडी विधानसभा क्षेत्र से झामुमो को बढ़त मिली थी. झामुमो के तरफ से मथुरा प्रसाद महतो गिरिडीह से चुनाव लड़ रहे थे. मथुरा प्रसाद महतो को टुंडी से कुल 73771 वोट मिले थे. वहीं आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को टुंडी से कुल 72838 वोट मिले थे. झामुमो के मथुरा प्रसाद महतो को इस क्षेत्र से 933 वोट से बढ़त मिली थी.
टुंडी में झामुमो और कांग्रेस का दबदबा
कांग्रेस ने आजादी के बाद तक़रीबन 20 साल तक टुंडी में राज किया था. जनसंघ और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे सत्यनारायण सिंह दुधानी ने भी टुंडी से तीन बार चुनाव जीता और विधायक बने. वहीं सबा अहमद टुंडी से दो बार विधायक बन चुके हैं. उन्होंने एक बार कांग्रेस और एक बार झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ा था. वहीं बिनोद बिहारी महतो ने दो बार चुनाव जीता और विधायक बने और उनके पुत्र राजकिशोर महतो ने एक बार टुंडी से विधायक चुने गए हैं. झामुमो के नेता और वर्तमान में टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने टुंडी से तीन बार चुनाव जीता और विधायक चुने गए.
मथुरा प्रसाद महतो को 2019 विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत
साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने चुनाव जीता था और विधायक बने थे. इस चुनाव में उन्हें कुल 72552 वोट मिले थे. वहीं भाजपा प्रत्याशी विक्रम पांडेय को कुल 46893 वोट मिले थे. मथुरा प्रसाद महतो ने विक्रम पांडेय को 25,659 के बड़ी वोट के अंतर से हराया था. तीसरे स्थान पर जेवीएम प्रत्याशी सबा अहमद को कुल 25547 वोट मिले थे. चौथे स्थान पर आजसू प्रत्याशी राजकिशोर महतो को कुल 15946 वोट मिले थे.
साल 2014 के विधानसभा चुनाव परिणाम
इस साल हुए चुनाव में आजसू के प्रत्याशी राजकिशोर महतो ने चुनाव जीता और विधायक बने. राजकिशोर महतो को कुल 55466 वोट मिले थे. वहीं दूसरे स्थान पर झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को कुल 54 हजार 340 वोट मिले. राजकिशोर महतो ने मथुरा महतो को कुल 1,126 वोट से हराया था. तीसरे स्थान पर झाविमो-प्रजा प्रत्याशी सबा अहमद अहमद को 45229 वोट मिले थे.
साल 2009 में विधानसभा चुनाव के परिणाम
इस साल के विधानसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने जीत हासिल की और विधायक बने. उन्हें कुल 40787 वोट मिले थे.दुसरे स्थान पर झाविमो प्रत्याशी सबा अहमद को कुल 23199 वोट मिल थे. मथुरा प्रसाद महतो ने सबा अहमद को 17,588 वोट से हराया था. वही तीसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार अग्रवाल को 23199 वोट मिले थे.
1952 से 2019 तक कौन कौन थे टुंडी के विधायक
1952- कांग्रेस के रामनारायण शर्मा (सामान्य)
1952- कांग्रेस के टीकाराम मांझी
1957- कांग्रेस के रामचंद्र प्रसाद शर्मा
1962- कांग्रेस के रामनारायण शर्मा (जोड़ापोखर)
1967- जेकेडी के जी मिश्रा
1969- बीजेएस के सत्यनारायण दुधानी
1972- कांग्रेस के सत्यनारायण सिंह
1977- जनता पार्टी के सत्यनारायण दुधानी
1980- जेएमएम के बिनोद बिहारी महतो
1985- बीजेपी के सत्यनारायण दुधानी
1990- जेएमएम के बिनोद बिहारी महतो
1995- जेएमएम के सबा अहमद
2000- आरजेडी के सबा अहमद
2005- जेएमएम के मथुरा प्रसाद महतो
2009- जेएमएम के मथुरा प्रसाद महतो
2014- आजसू पार्टी के राजकिशोर महतो
2019- जेएमएम के मथुरा प्रसाद महतो