जमशेदपुर: झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अचानक तैयत बिगड़ गई है. उन्हें जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में भर्ती कराया गया है. उन्हें शुगर कम होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार उनकी तबीयत अभी स्थिर है. चंपाई सोरेन को रविवार 06 अक्टूबर को सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में भजपा के रैली को संबोधित करना था. लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण अब वह अस्पताल से ही ऑनलाइन माध्यम से सभा को संबोधित करें
शुगर कम होने के कारण चंपाई सोरेन हुए एडमिट
मिली जानकारी के अनुसार चंपाई सोरेन की तबीयत शुगर कम होने के कारण बिगड़ी है. इसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया है कि अभी उनकी स्थिति स्थिर है. इसके पहले भी उनकी तबियत बिगड़ने के कारण कई बार उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बरहेट में रैली के पहले चंपाई सोरेन की तबियत बिगड़ी
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का दामन छोड़ने के बाद पूर्व सीएम चंपाई सोरेन लगातार संथाल परगना क्षेत्र में भाजपा के कार्यक्रम में सभा को संबोधित कर रहे है. उन्हें रविवार 06 अक्टूबर को सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में भाजपा द्वारा आयोजित एक बड़ी रैली को संबोधित करना था. भाजपा ने इस रैली को लेकर सभी तैयारी भी शुरू कर दी है, लेकिन उनके अचानक तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में भर्ती कराया गया.
अस्पताल से ऑनलाइन करेंगे सभा को संबोधित
चंपाई सोरेन अभी अस्पताल में भर्ती है. इसके बावजूद भी वह बरहेट में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. वह अस्पताल से ऑनलाइन मोड से सभा से संबोधित करेंगे. इसे लेकर सभी तरह की तैयारी हो चुकी है. डॉक्टर लगातार चंपाई सोरेन की स्थिति पर नजर रख रहे है.