रांची: झारखंड में बस कुछ ही दिनों में चुनाव की तारीख की घोषणा होने वाली है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से मंथन कर रही हैं. सीट शेयरिंग को लेकर भी खूब मंथन किया जा रहा है. इस चुनाव में भाजपा और आजसू के बीच तालमेल तय मन जा रहा है. दोनों पार्टियों में कई सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ है. इसमें से एक सीट चंदनकियारी की सीट है. इस सीट से भाजपा के झारखंड विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी वर्तमान के विधायक हैं. भाजपा चाहती है कि चंदनकियारी की सीट से भाजपा के अमर बाउरी ही चुनाव लड़ें. लेकिन आजसू नेता पूर्व मंत्री उमाकांत रजक भी इस सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा दिखा रहे हैं. ऐसे में देखना है कि चंदनकियारी सीट अगर भाजपा के पाले में जाती है तो आजसू के उमाकांत रजक इसे बर्दाश्त कर पाते हैं कि नहीं. उमाकांत रजक क्या चुनाव लड़ने का कोई नया तरीका खोज रहे हैं. इन बातों को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.
चंदनकियारी की जनता को अमर बाउरी और उमाकांत रजक हैं पसंद
इस सीट पर अमर बाउरी और उमाकांत रजक के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलती है. साल 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में आजसू नेता उमाकांत रजक चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्हें कुल 36,620 वोट मिले थे. वही अमर बाउरी ने झाविमो के टिकट पर चुनाव लड़ा था. वह दूसरे स्थान पर आए थे. उन्हें कुल 33,103 वोट मिले थे. साल 2014 विधानसभा चुनाव में झाविमो के अमर बाउरी ने चुनाव जीता था. उन्हें कुल 81837 वोट मिले थे. उमाकांत रजक को इस चुनाव में 47707 वोट मिले थे. इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे. बाबूलाल मरांडी उस वक़्त झाविमो के सुप्रीमो थे. साल 2019 के चुनाव में भाजपा के टिकट पर अमर बाउरी ने चुनाव लड़ा था और जीतकर विधायक बने थे. लेकिन इस चुनाव में आजसू और भाजपा के बीच तालमेल नहीं था. आजसू के उमाकांत रजक ने अमर बाउरी को कड़ी टक्कर दी थी. अमर बाउरी को कुल 67704 वोट मिले थे. वही उमाकांत रजक को कुल 58484 वोट मिले थे.
उमाकांत ने चंदनकियारी से ताल ठोंकी
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है की उमाकांत रजक ने चंदनकियारी से चुनाव लड़ने की ताल ठोंक दी है. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं की कोई भी परिस्थिति हो वह चंदनकियारी से चुनाव लड़ेंगे ही। चाहे उन्हें पार्टी बदल कर चुनाव क्यों न लड़ना पड़े. अगर ऐसा हुआ तो एनडीए को इस सीट से भारी नुकसान हो सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि कहीं भाजपा को यह सीट गंवानी न पड़ जाए. ऐसे में जयराम महतो को इस सीट से फ़ायदा मिल सकता है.
जयराम की नजर चंदनकियारी सीट पर
लोकसभा चुनाव 2024 में जयराम महतो ने अपनी छप छोड़ दी है. उन्होंने 8 सीट पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाया था. वह कोई सीट जीत नहीं पाए. लेकिन उन्होंने सभी सीटों पर अच्छा प्रदर्शन कर के सभी के होश उड़ा दिए थे. उनकी पार्टी JLKM की नजर चंदनकियारी सीट पर भी है. अगर जयराम महतो इस सीट से अपने किसी कैंडिडेट को चुनाव लड़ाते हैं तो उनके बहुत फ़ायदा होगा क्योंकी चंदनक्यारी की युवा आबादी जयराम महतो से प्रभावित होती है. विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर भी उनकी पार्टी JLKM जोर शोर से तैयारी कर रही है. 3 अक्टूबर को जयराम महतो ने 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. इस सूची में जयराम महतो का नाम भी शामिल है. वह डुमरी से चुनाव लड़ेंगे. जमुआ से रोहित कुमार दास, राजमहल से मोतीलाल सरकार, तमाड़ से दयमंती मुंडा, सरायकेला से प्रेम मार्डी और छतरपुर से प्रीति राज चुनाव लड़ेंगे.
साल 2019 विधानसभा चुनाव के परिणाम
साल 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के अमर कुमार बाउरी ने चुनाव जीता था और विधायक बने थे. उन्हें कुल 67704 वोट मिले थे. वह दूसरे स्थान पर आजसू के उमाकांत रजक को कुल 58484 वोट मिले थे. अमर कुमार बाउरी ने उमाकांत रजक को कुल 9,220 वोट से हराया था.
साल 2014 विधानसभा चुनाव के परिणाम
इस साल हुए चुनाव में झाविमो के अमर कुमार बाउरी ने चुनाव जीता और विधायक बने थे. इस चुनाव में उन्हें कुल 81837 वोट मिले थे. दुसरे स्थान में आजसू पार्टी के उमाकांत रजक को कुल 47707 वोट मिले थे. अमर बाउरी को ने उमाकांत रजक को कुल 34,130 वोट से हराया था.
साल 2009 विधानसभा चुनाव परिणाम
इस साल हुए चुनाव में आजसू पार्टी के उमाकांत रजक ने चुनाव जीता और विधायक बने. इस चुनाव में उन्हें कुल 36619 वोट मिले थे. दुसरे स्थान पर झाविमो के अमर कुमार बाउरी को कुल 33101 वोट मिले थे. उमाकांत रजक ने अमर कुमार बाउरी को कुल 3,518 वोट से हराया था.
1967 से 2019 तक तक चंदनकियारी से कौन कौन रहे है विधायक
1967- निर्दलीय प्रत्याशी एसबी बाउरी
1969- बीकेडी के दुर्गा चरण दास
1972- कांग्रेस के दुर्गा चरण दास
1977- कांग्रेस के राम दास राम
1980- निर्दलीय प्रत्याशी हारू रजवार
1985- कांग्रेस के लता देवी
1990- भाजपा के गौर हरिजन
1995- निर्दलीय प्रत्याशी गौर हरिजन
2000- जेएमएम के हारू रजवार
2005- जेएमएम के हारू रजवार
2009- आजसू पार्टी के उमाकांत रजक
2014- झाविमो के अमर कुमार बाउरी
2019- भाजपा के अमर कुमार बाउरी