जमशेदपु: 9 अक्टूबर की रात मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में रतन टाटा ने अंतिम सांस ली, और उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने रतन टाटा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि रतन टाटा का झारखंड और जमशेदपुर के प्रति काफी गहरा लगाव था. उन्होंने आगे कहा कि वे टाटा स्टील के कर्मचारी के तौर पर काम भी किया है. तब से उनके मुख्यमंत्री बन्ने तक और आज भी उन्हें रतन टाटा का सानिध्य प्राप्त होता है. रघुवर दास ने मोमेंटम झारखंड के दौरान रतन टाटा से कैंसर अस्पताल खोलने का आग्रह किया था और उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार किया था. इसके बाद वह खुद 10 अक्टूबर 2018 को इस अस्पताल के उद्घाटन में शामिल हुए थे. रतन टाटा बहुत ही कामयाब और बेहतरीन उद्योगपति थे साथ ही वह बहुत ही संवेदनशील इंसान भी थे. उन्होंने अंत में कहा कि रतन टाटा का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है.
रतन टाटा के निधन पर रघुवर दास ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित, बोले रतन टाटा का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति
Raghuvar Das paid tribute to Ratan Tata on his demise, said Ratan Tata's demise is a personal loss for me
Leave a comment