रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पत्र के माध्यम से केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो को अपना इस्तीफा सौंपा और तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने की मांग की है. सूत्रों के अनुसार, उमाकांत रजक जल्द ही झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो सकते हैं और चंदनक्यारी से चुनाव लड़ सकते हैं.
भाजपा के कारण आजसू को नहीं मिली चंदनक्यारी सीट
रजक चंदनक्यारी से विधायक और राज्य सरकार में मंत्री रह चुके हैं. हालांकि, यह सीट भाजपा की सिटिंग सीट है और अमर कुमार बावरी यहां से विधायक है, और भाजपा ने इस सीट को अपने खाते में बनाए रखने का फैसला किया है. आजसू के लगातार प्रयासों के बावजूद यह सीट उसे नहीं मिल सकी, जिसके चलते रजक ने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया.