रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. 19 अक्टूबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने 70 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की, जिससे ‘इंडिया’ गठबंधन में दरार की अटकलें तेज हो गई हैं.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय जनता दल झारखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी. आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. मनोज कुमार झा आज प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उम्मीद है कि वे सभी 81 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा करेंगे. इस घटनाक्रम से झारखंड की सियासत में नए समीकरण बनने की संभावनाएं बढ़ गई हैं, जिससे इंडिया गठबंधन पर दबाव और गहराने के आसार हैं.