जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय उम्मीदवार सौरभ विष्णु का कहना है कि जमशेदपुर पूर्वी में इन दोनों रोजगार की समस्या है। लोगों के पास रोजगार नहीं है। लोग रोजगार के लिए परेशान रहते हैं। सौरभ विष्णु ने कहा कि वह विधानसभा में रोजगार का मुद्दा उठाएंगे और कोशिश करेंगे कि सरकार की तरफ से अधिक से अधिक फैक्ट्री इस इलाके में लगाई जाए। इसके अलावा वह नाइट मार्केट भी लगाएंगे। ताकि क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिले और लोग देर रात तक कारोबार कर सकें। सौरभ विष्णु ने बताया कि जमशेदपुर पूर्वी के लोगों को मालिकाना हक का लालच देकर धोखा दिया गया। नेता तो विधायक बन गए लेकिन मालिकाना हक का मुद्दा भी जहां का तहां है। सौरभ विष्णु ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट गए और मालिकाना हक के मुद्दे पर केस किया है। इसका कुछ ना कुछ नतीजा निकलेगा।