जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के निर्दलीय उम्मीदवार डॉक्टर उमेश कुमार ने शनिवार को मानगो, कदमा और सोनारी में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से मुलाकात की। वह जहां-जहां गए उन्हें लोगों ने हाव भाव से लिया। अभिभावकों ने कहा कि वह डॉक्टर उमेश कुमार के साथ हैं। क्योंकि डॉक्टर उमेश उनके लिए हर मोर्चे पर खड़े रहे थे। डॉक्टर उमेश कुमार इस बार जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार हैं। वैसे तो इस क्षेत्र में कई दिग्गज उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन इलाके के लोगों का कहना है कि अब उन्हें उम्मीदवार देखकर वोट देना होगा। वह देखेंगे कि सभी उम्मीदवारों में योग्य उम्मीदवार कौन है। डॉक्टर उमेश कुमार का कहना है कि वह शिक्षा को प्रमुख मुद्दा बना रहे हैं। डॉक्टर उमेश कुमार शिक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे हैं। उनका कहना है कि निजी स्कूलों में अभिभावकों को काफी परेशान किया जाता है। वह इस परेशानी को दूर करेंगे। फीस कम कराएंगे और स्कूलों में री एडमिशन के नाम पर जो फीस ली जाती है उसे भी बंद कराएंगे। डॉ उमेश कुमार जहां प्रचार के लिए जाते हैं वहां लोगों की भीड़ उमर पड़ती है।