अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। उनके नाम की घोषणा यूएस हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने की। जो बाइडन ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेते हुए कमला हैरिस का नाम राष्ट्रपति पद के लिए आगे किया। इसके बाद से ही कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार माना जा रहा था। जो बाइडन की उम्मीदवारी को लेकर पार्टी के भीतर काफी विरोध था, जिससे स्पष्ट था कि वे रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हराने में सक्षम नहीं होंगे। विरोध के बाद जो बाइडन ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली।
डेमोक्रेटिक पार्टी को अब जीत की उम्मीद
59 साल की उम्र पार कर चुकीं कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए कद्दावर उम्मीदवार माना जा रहा है। नैंसी पेलोसी ने उनकी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए कहा कि वह गर्व और उम्मीद के साथ कमला हैरिस की उम्मीदवारी का एलान कर रही हैं। नैंसी पेलोसी ने कहा कि वह कमला हैरिस को निजी तौर पर जानती हैं और उन्हें महिलाओं के हक के लिए लड़ते हुए देखा है। पेलोसी को पूरा भरोसा है कि कमला हैरिस नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी को जीत दिलाएंगी।
मद्रास में हुआ था कमला हैरिस का जन्म
कमला हैरिस का जन्म 7 दिसंबर 1938 को मद्रास (अब चेन्नई) में हुआ था। उनकी मां, श्यामला गोपालन, भारतीय हैं और तमिलनाडू के नागापट्टनम की रहने वाली थीं। श्यामला पेशे से एक बायोलॉजिस्ट थीं। कमला हैरिस के पिता, डोनाल्ड जे हैरिस, जमैका के रहने वाले थे। श्यामला और डोनाल्ड की मुलाकात यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया बर्कले में हुई, जहां उन्होंने बाद में विवाह किया। जब कमला सात साल की थीं, तब उनके माता-पिता अलग हो गए। उनकी मां ने कमला और उनकी छोटी बहन माया को पाला और अपनी जड़ों से जोड़े रखा। श्यामला अक्सर दोनों बेटियों को लेकर तमिलनाडू आती थीं। कमला हैरिस ने अपनी आत्मकथा “द ट्रुथ्स वी होल्ड” में अपनी पूरी कहानी लिखी है।