बजट में बिहार के लिए वित्त मंत्री ने दिखाई दरिया दिली, अकेले सड़कों के लिए 26 हजार करोड़ रुपये
नई दिल्ली : बिहार में अगले साल चुनाव होने वाले हैं और जदयू केंद्र में भाजपा सरकार को सपोर्ट कर रही है। बिहार को इसका लाभ मिल रहा है। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसका ख्याल रखते हुए बिहार के लिए दरिया दिली दिखाई है। बिहार में आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने का खाका तैयार किया गया है। बिहार की सड़क परियोजनाओं के लिए बजट में 26 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान दिया गया है। बोधगया, राजगीर, दरभंगा आदि जिलों में सड़कों का निर्माण होगा। बिहार में नए मेडिकल कॉलेज व एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। बिहार में दो नए एक्सप्रेस वे बनेंगे। इनमें पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे शामिल
पीएम योजना के तहत मिलेंगे 15 हजार करोड़ रुपये
बजट में पीएम योजना के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पीएम आवास योजना में शहरी क्षेत्र के लिए भी अतिरिक्त आवंटन दिया गया है। शहरी क्षेत्र में भी घर बनाए जाएंगे। युवा को ईपीएफओ में रोजगार में लाभ होगा। उन्हें एक महीने के वेतन का लाभ मिलेगा। जिन्हें पहली बार जॉब मिलेगी उन्हें लाभ मिलेगा। 210 लाख युवाओं को इस अतिरिक्त वेतन योजना का लाभ मिलेगा। बजट में कृषि सेक्टर के लिए 1.52 करोड़ रुपये का प्रावधान है। एक करोड़ किसानों के लिए नेचुरल फार्मिंग का इंतजाम होगा। कृषि उतपादकता बढ़ाने पर जोर रहेगा। फसलों की 32 किस्में जारी होंगी। दलहन और तिलहन की फसल को बढ़ावा देने के लिए भी योजना बनाई जाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवा को कुशल बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्र की नई योजना का एलान किया है।
बजट को संसद ने दी क्लीन चिट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पहुंचीं। इसके बाद संसद ने बजट को मंजूरी दी। बजट को मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया। उन्होंने बजट की शुरुआत में देश की अर्थव्यवस्था के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जब विश्व के कई देशों की अर्थव्यवस्था डांवाडोल है, तब भारत की इकोनॉमी चमक रही है।
जानें राष्ट्रपति ने क्या खिला कर किया रवाना
नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को आज 11 बजे से बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री इस बार सातवीं बार बजट पेश करने जा रही हैं। इसके लिए उन्होंने काफी कड़ी मशक्कत की। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। यहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। राष्ट्रपति ने निर्मला सीतारमण को आशीर्वाद दिया और उन्हें दही-चीनी खिला कर रवाना किया। वित्त मंत्री केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का भी बजट पेश करने जा रही हैं। इस बजट से लोग काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं। लोगों को उम्मीद है कि उन्हें आयकर के स्लैब में छूट की उम्मीद है। लोग मान रहे हैं कि सरकार को छूट का दायरा बढ़ाना चाहिए। पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की उम्मीद भी जताई जा रही है। सभी महिलाओं को आयुष्मान योजना के तहत लाने की मांग भी की जा रही है। देश में किसानों की स्थिति खराब है। किसानों के लिए आर्थिक पैकेज की मांग की जा रही है। फसल पर किसानों का खर्च ज्यादा है। इसलिए सब्सिडी बढ़नी चाहिए। देश की सुरक्षा के लिए सेना के आधुनिकीकरण पर खर्च होना चाहिए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच चुकी हैं।