एआइएमआइएम ने मानगो के ईदगाह मैदान में की सभा
जमशेदपुर : मानगो पश्चिम विधानसभा का चुनाव रोचक हो चला है। सोमवार को मानगो में एआइएमआइएम की एक सभा मानगो के ईदगाह मैदान में हुई। इस सभा में शास्त्रीनगर मस्जिद के पेश इमाम समेत कई उलेमा भी शामिल हुए। इस सभा में काफी भीड़ जुटी। उलेमा ने कहा कि जो नेता विधानसभा में हमारी आवाज नहीं उठाएगा। हमारे लिए संघर्ष नहीं करेगा। वह हमसे दूर है। वह हमारे साथ नहीं है। लोगों से अपील की गई है कि यह मौका है अपनी कयादत खड़ी करें।
शास्त्रीनगर मस्जिद के पेश इमाम ने कहा कि जब शास्त्रीनगर में बवाल हुए था तो पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया था। इसके अलावा, मस्जिद में नमाज पढ रहे लोगों को भी हिरासत में लिया गया था। मगर किसी ने उनकी मदद नहीं की। कई नेताओं को फोन किया गया था। मगर उस समय बाबर खान ही शास्त्रीनगर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बाबर खान ने हमेशा हम सभी के लिए आवाज उठाई है। जब हुजूर की शान में गुस्ताखी का मामला सामने आया था तब भी बाबर खान ने विरोध किया था। इस मौके पर बाबर खान ने कहा कि जब से वह उम्मीदवार बने हैं उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने बताया कि असद उद्दीन ओवैसी की सभा के परमीशन नहीं मिल रहा था।
मौलाना शमसादुल कादरी ने कहा कि कुछ लोग उलेमा के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। कह रहे हैं कि इस उलेमा के पीछे नमाज नहीं पढ़ो। किसी को यह कहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कहा जा रहा है कि उलेमा को सियासत में नहीं आना चाहिए। मौलाना शमसादुल कादरी ने कहा कि सियासत कौन सी गलत चीज है। सियासत सभी को करनी चाहिए।
नहीं आए असदउद्दीन ओवैसी
सुबह से ही जानकारी आ रही थी कि एआइएमआइएम के सांसद असद उद्दीन ओवैसी जमशेदपुर आ रहे हैं। मगर, वह नहीं आए। बाद में पता चला कि उनका कार्यक्रम रद हो गया है। बाबर खान ने कहा कि आज असद उद्दीन ओवैसी को आना था। मगर, पर्मीशन मिलने में देर हुई। बहुत अड़चनें डाली गईं। इस वजह से वह नहीं आ सके। बाबर खान ने कहा कि जनता सब देख रही है। वह इसका जवाब देगी। बाबर खान ने कहा कि ईदगाह मैदान में उनकी सभा हो रही थी तो कुछ लोग लगातार वहां व्यवधान पैदा करने की कोशिश कर रहे थे। बार बार ईदगाह मैदान के चारों तरफ जुलूस की शक्ल में घूम रहे थे। बाबर खान ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। अगर वह जमशेदपुर पश्चिम से खड़े हो गए तो क्या गुनाह कर दिया। क्या अल्पसंख्यक को चुनाव में नहीं खड़े होना चाहिए। बाबर खान ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि एआइएमआइएम की वजह से वोट कट जाएगा। बाबर खान ने कहा कि मुसलमानों को यही कह कर डराया गया। अब मुसलमान सब समझ गया है। इनके झांसे में नहीं आने वाला। अब वह अपनी कयादत खड़ा कर रहा है। बाबर ने सवाल उठाया कि जिस चुनाव में एआइएमआइएम नहीं होती तो वहां कांग्रेस कैसे हार जाती है।