अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन गायब, पांच दिन से नजर नहीं आए तो जताई जा रही क्या आशंकाएं
वाशिंगटन : कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आने के बाद से अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन गायब हैं। वह कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। उनके इस तरह से गायब होने पर अमेरिका में कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। जो बाइडन ने एक्स पर लिख कर अपनी उम्मीदवारी जिस तरह से वापस ली उस तरीके पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि अमेरिकी चुनाव बड़ा मुद्दा था। जो बाइडन को व्यक्तिगत तौर पर सामने आकर अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का एलान करना चाहिए था न कि सोशल साइट पर लिख कर। कहा जा रहा है कि एक्स पर जो बाइडन का जो रिटन स्टेटमेंट आया था वह उनके स्टाफ ने लिखा था। कोई कह रहा है कि जो बाइडन को बंधक बना कर रखा गया है। तो कोई उनके दुनिया में मौजूद होने पर ही सवाल उठा रहा है।
इसराइली प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग भी लटकी
अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन मंगलवार को इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू के साथ मीटिंग करने वाले थे। पहले यह मीटिंग सोमवार को होनी थी। मगर, इसे यह कह कर मंगलवार के लिए टाल दिया गया था कि अभी जो बाइडन कोविड से पीड़ित हैं। बाद में इस मीटिंग को मंगलवार तक के लिए टाल दिया गया था। मंगलवार को भी जो बाइडन सामने नहीं आए और इस तरह ये मीटिंग नहीं हो सकी। इस मीटिंग में जो बाइडन को इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू के साथ युद्ध को लेकर अहम बात करनी थी।
कांग्रेस को भी करना था ऐड्रेस
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को बुधवार को कांग्रेस को संबोधित करना था। इस संबोधन के लिए उन्हें हाउस के रिपब्लिकन ने ही आमंत्रित किया है। रिपब्लिकन जो बाइडन पर इसराइल के लिए जाने वाली मदद को कम करने का आरोप लगा रहे हैं।
सेहत को लेकर लग रहे कयास
जो बाइडन की सेहत को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जो बाइडन की हालत गंभीर है और उन्हें एक अस्पताल में रखा गया है। यहां डाक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। गुरुवार को यह बात सामने आई थी कि जो बाइडन को कोरोना हो गया है। अमरीका में कुछ लोग तो जो बाइडन को कोरोना होने की ही बात पर शक जता रहे हैं। कहा जा रहा है कि जब से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई है। इस बार अजीबो गरीब घटनाएं घट रही हैं। पूर्व राष्ट्रपति इस बार के चुनाव में प्रेसीडेंट पद के उम्मीदवार है। एक रैली में गोली चलती है जो डोनाल्ड ट्रंप के कान को छू कर निकल जाती है। डोनाल्ड ट्रंप बाल बाल बच जाते हैं। यही नहीं, हमलावर जिंदा नहीं पकड़ा जाता। हमलावर को गोली मार दी जाती।
कहीं प्रेसीडेंट का चुनाव हैक तो नहीं
चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के बड़े नेताओं ने अमरीकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की उम्मीदवारी को हरी झंडी दिखाई। अब इस बात पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि जो बाइडन ने उम्मीदवारी वापस ले ली वह भी एक्स पर लिख कर। यह वही जो बाइडन हैं जो कह रहे थे कि अब वह ईश्वर के आदेश पर ही उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं। आशंका जताई जा रही है कि अमरीका का प्रेसीडेंट पद का चुनाव कहीं हैक तो नहीं हो गया। कोई अदृश्य ताकत इस चुनाव को हैंडल कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि यह अदृश्य ताकत सीआइए हो सकती है। क्योंकि, अमरीका में सीआइए एक बड़ी ताकत है।