झारखण्ड सरकार के मंत्रियों और अफसरों को मिलेगा 60 हजार का फ़ोन, हर महीने रिचार्ज के मिलेगा 3000 रूपए
रांची: झारखंड सरकार ने अपने मंत्रियों और वरीय अधिकारियों के लिए एक नई योजना शुरू की है। अब इन अधिकारियों को 60,000 रुपये के मोबाइल फोन के साथ हर महीने 3,000 रुपये रिचार्ज के लिए दिए जाएंगे। यह अधिसूचना वित्त विभाग ने जारी की है और इसे मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए भेजा गया है।
कब होगा फैसला ?
झारखंड सरकार ने बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी देने की संभावना जताई है। इसमें राज्य के मंत्री, उपमंत्री, अधिकारी व अन्य विशेष सचिवों को 60,000 रुपये कीमत के मोबाइल फोन और हर महीने 3,000 रुपये के रिचार्ज के लिए प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों के लिए 45,000 रुपये कीमत के मोबाइल की खरीद पर महीने के 2,000 रुपये के रिचार्ज का प्रावधान भी किया गया है। यह प्रस्ताव मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए भेजा गया है।
किसे मिलेगा कितने का फ़ोन ?
इस निर्णय के तहत, विभिन्न पदों पर नियुक्त अधिकारियों को विशेष सचिव स्तर से लेकर कोषागार, उप कोषागार पदाधिकारी तक के लिए अलग-अलग फीस कीमत वाले मोबाइल फोन और मासिक रिचार्ज अनुदान दिया जायेगा।
इस योजना के अनुसार,
विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों के लिए 45,000 रुपये के मोबाइल फोन और मासिक 2,000 रुपये के रिचार्ज।
उप सचिव, उप निदेशक, वरीय प्रधान आप्त सचिव और कोषागार पदाधिकारियों के लिए 30,000 रुपये के मोबाइल फोन और मासिक 1,000 रुपये के रिचार्ज दिया जाएगा।
फोन गायब होने पर होगी वसूली
फोन का जीवनकाल चार वर्ष होगा, इसमें फोन की सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी। अगर किसी भी कारणवश फोन गुम होता है, तो उसकी मूल राशि में से डेप्रीशिएशन की कटौती करके वसूली की जाएगी।
यह नई योजना उपलब्धि के तहत अधिकारियों की सुविधा को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई है, जो कि सरकारी कार्य में उनकी सकारात्मक योगदान को प्रोत्साहित करने का एक कदम है।