मतगणना स्थल पर नहीं ले जाने दिए जाएंगे इलेक्ट्रानिक गैजेट
ज्वलनशील पदार्थ भी ले जाने पर रहेगी पाबंदी, डीसी ने दिए आदेश
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए मतगणना कोआपरेटिव कॉलेज में 23 नवंबर को होगी। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। इस दौरान कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को इलेक्ट्रानिक गैजेट के साथ मतगणना स्थल पर प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी। यही नहीं, मतगणना हाल में अगर कोई ईवीएम के डिस्प्ले की तस्वीर लेता है या वीडियो बनाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। ईवीएम के डिस्प्ले की तस्वीर लेने या वीडियो बनाने पर पाबंदी लगाई गई है।
बिष्टुपुर के कोआपरेटिव कॉलेज में 23 नवंबर को होने वाली काउंटिंग की तैयारी चल रही है। डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल गुरुवार को कोआपरेटिव कॉलेज पहुंचे और मतगणना कर्मियों को ब्रीफ किया कि उन्हें मतगणना वाले दिन क्या करना है और क्या नहीं होने देना है। सुरक्षा कर्मियों को भी उनकी जिम्मेदारी बताई गई। सुरक्षा कर्मियों को बताया गया कि उन्हें किसी भी कीमत पर किसी को भी बिना प्रवेश पत्र के काउंटिंग हाल में नहीं घुसने देना है। कोआपरेटिव कॉलेज में मतगणना वाले दिन वही प्रवेश करेगा जिसके पास प्रवेश पत्र होगा। जिला प्रशासन ने मतगणना के काम में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पास और परिचय पत्र जारी कर दिए हैं। इसी को लेकर मतगणना स्थल पर जाना है। मतगणना स्थल पर किसी तरह का कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट या ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जाने देना है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के डिस्प्ले की फोटो नहीं खींचने देनी है। यही नहीं डिस्प्ले का वीडियो भी नहीं बनाने देना है। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि मतगणना वाले दिन सुबह पांच बजे से मतगणना स्थल पर चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। साथ ही यहां एंबुलेंस रखी जाएगी। मतगणना के दिन जिले की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी। डीसी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। मतगणना के दिन मजिस्ट्रेट व सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने की बात कही गई है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दंगा निरोधी दस्ता मतगणना स्थल के करीब तैनात रहेगा। पुलिस कर्मी बाडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, लाठी आदि से लैस रहेंगे। वज्र वाहन भी कोआपरेटिव कॉलेज के पास तैनात रखने के निर्देश दिए गए हैं।