दिल्ली में तय हो रहा है आजसू-भाजपा सीट शेयरिंग फार्मूला, जानें कौन नेता कर रहे मंथन
रांची : झारखंड में भले ही निर्वाचन आयोग ने अभी चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया हो मगर सियासी दलों की तैयारी तेज हो गई है। इस बार भाजपा और आजसू मिल कर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इस गठबंधन में जदयू के नेता भी शामिल होंगे। इसलिए, सीट शेयरिंग फार्मूला तय करने की कवायद शुरू हो गई है। सीटों के बंटवारे पर बात करने के लिए आजसू प्रमुख सुदेश महतो को दिल्ली बुलाया गया है। सुदेश महतो दिल्ली में हैं और उन्होंने भाजपा के झारखंड प्रभारी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है। सूत्रों की मानें तो आजसू के मुखिया सुदेश महतो के इस दौरे में सीट शेयरिंग फार्मूले का खाका तैयार हो जाएगा। अभी सभी नेताओं के मन टटोले जा रहे हैं। बाद में इसी खाके को लेकर एनडीए के सभी नेता बैठेंगे और सीटों का बंटवारा होगा। सूत्रों का कहना है कि अभी सीटों के बंटवारे को लेकर कई राउंड की बातचीत और मुलाकात होगी।
अमित शाह और जेपी नड्डा से भी होगी मुलाकात
भाजपा के सूत्रों की मानें तो सुदेश महतो यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। इन दोनों की मुलाकात काफी अहम मानी जाती है। सीट शेयरिंग फार्मूला पर चर्चा इसी मुलाकात में होगी। बाद में अन्य नेता इस पर मुहर लगाएंगे।
भाजपा व जदयू में भी चल रही बात
कहा जा रहा है कि सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा और जदयू में अंदर खाने बात चल रही है। बताते हैं कि इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीएम नीतिश कुमार से सीधे बात की है। जदयू को देने के बाद जो सीटें बचेंगी उसी पर भाजपा और आजसू के बीच सीटों का बंटवारा होगा। बताते हैं कि जदयू की तरफ से भाजपा को एक चिटठी भेजी जा चुकी है। बताते हैं कि जदयू ने दर्जन भर सीटों के नाम गिनाए हैं। भाजपा के नेताओं का कहना है कि जदयू का झारखंड में उतना बड़ा जनाधार नहीं है जितना बिहार में है। इसलिए जदयू को दो-चार सीटें ही मिल जाएं तो बहुत है।
बिहार के सीमावर्ती इलाकों पर जदयू की नजर
जदयू के नेताओं की नजर बिहार के सीमावर्ती इलाकों पर है। जदयू नेताओं का मानना है कि बिहार के सीमा से सटे इलाकों की विधानसभा सीटों पर नीतिश कुमार का असर है। क्योंकि, इन क्षेत्रों में बिहार का प्रभाव देखने को मिलता है। इन जिलों में पलामू, चतरा, कोडरमा, गिरीडीह, गोड्डा आदि जिले की सीमा से सटी सीटें शामिल हैं जहां से जदयू चुनाव लड़ना चाहता है। इसके अलावा, धनबाद इलाके पर भी जदयू नेताओं की नजर है। भाजपा पर दबाव बनाने के लिए जदयू ने इन इलाकों में बूथ स्तरीय कमेटी बनानी शुरू कर दी है। जदयू के नेता निर्मल सिंह बताते हैं कि झारखंड में पार्टी का संगठन पहले से ही मौजूद है। अब इसे धार दी जा रही है।