झारखंड सरकार ने दिखाया एक्शन, मंत्री बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में दो विधायक घटनास्थल के लिए रवाना
रांची : झारखंड सरकार ने चक्रधरपुर रेल हादसे के बाद तत्परता दिखाते हुए एक्शन मोड में आ गई है। स्वास्थ्य और खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में मंत्री दीपक बिरुआ और विधायक दशरथ गगराई घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं। वे हादसे के पीड़ितों की सहायता सुनिश्चित करने और राहत कार्यों का समन्वय करने के लिए घटनास्थल पर जा रहे हैं।
ट्रेन दुर्घटना पर राजद के सांसद मनोज झा ने भी केंद्र सरकार पर बोला हमला
नई दिल्ली : राजद के सांसद मनोज झा ने चक्रधरपुर रेल हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आजकल ट्रेन हादसों की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि लोग किसी दिन बिना हादसे के गुजरने पर भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं।
मनोज झा ने सरकार के पिछले बजट में किए गए ‘कवच’ प्रणाली के दावों पर सवाल उठाया। इसमें कहा गया था कि यह तकनीक दुर्घटनाओं को रोकने में सहायक होगी। मनोज झा ने आरोप लगाया कि इस बार के बजट में ‘कवच’ का कोई उल्लेख नहीं है और सवाल किया कि ‘कवच’ के तहत कितनी दूरी तय की गई है। उन्होंने कहा, “क्या यह केवल मीडिया प्रबंधन के लिए था? मुझे लगता है कि सरकार को ऐसी दुर्घटनाओं के बारे में कोई चिंता नहीं है।”