ट्रेन हादसे में घायलों को मिलेगा ₹50000 का मुआवजा
जमशेदपुर: चक्रधरपुर रेल डिवीजन के बड़ाबांबो व राज खरसावां रेलवे स्टेशनों के बीच सरायकेला जिले में हुए ट्रेन हादसे में घायलों को ₹50000 का मुआवजा मिलेगा। प्रति घायल ₹50000 का मुआवजा दिया जाएगा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया की जिन घायलों की हालत अधिक गंभीर है। उन्हें ₹50000 का मुआवजा दे दिया गया है। अब तक कुल ₹200000 का मुआवजा दिया गया है। बाकी घायलों को मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है।
गौरतलब है कि मंगलवार को सुबह हावड़ा से मुंबई जा रही हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन राज खरसावां व बड़ाबंबू रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस ट्रेन दुर्घटना में हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। लगभग 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल में भेजा गया है। जो चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर भेजा गया है। घटनास्थल पर रांची और टाटानगर से रिलीफ ट्रेन पहुंच गई है। हादसे के बाद पांच ट्रेनों को निरस्त किया गया है। चार ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है, जो अपनी निर्धारित मंजिल से पहले ही रोक दी गई हैं। इसके अलावा, 17 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। इन्हें बदले हुए रूट से उनकी मंजिल तक ले जाया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त हुई हावड़ा मुंबई ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों को बसों के जरिए टाटानगर लाया गया है।
चाईबासा के बड़ा बांबो में हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी, दो यात्रियों की मौत
चक्रधरपुर रेल हादसा: राहत और बचाव अभियान जारी, सीएम हेमंत ने सरायकेला डीसी को दिए निर्देश