झारखण्ड में 6 महीने में हुई 3 बड़ी रेल दुर्घटनाएं, रेलवे की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
जमशेदपुर : झारखण्ड में फिर एक बार बड़ा रेल हादसा हुआ है। चक्रधरपुर रेल डिवीजन के बड़ाबांबो व राजखरसावां के बीच सरायकेला जिले में मंगलवार को हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस माल गाडी से टकरा गई और उसके लगभग 12 बोगियां पटरी से उतर गए। घटना के बाद बचाव कार्य जोरो से चल रहा है। वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे मार्ग पर परिचालन ठप हो गई है। झारखण्ड में बीते 6 महीनों में यह तीसरी बड़ी रेल दुर्घटना है। इसके बाद रेलवे पर सवाल उठने लगे हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि रेलवे रेल लाइन पर कवच लगाने का काम तेजी से क्यों कर रहा है। कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट को तेजी से दौड़ा रही है मगर, कवच लगाने के प्रोजेक्ट में ढिलाई बरती जा रही है। जबकि, कवच लगाने का प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन से ज्यादा महत्वपूर्ण है। कवच प्रोजेक्ट जनता की सुरक्षा से जुड़ा मामला है।