सोनिया गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संदेश, विधानसभा चुनाव के लिए हो जाएं तैयार
नई दिल्ली : कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक को सम्बोधित करते हुए केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को इस बार लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा है। इससे सबक लेने की बजाय बीजेपी आज भी अपने विभाजन और डर फैलाने के नीति पर कायम है।
विधानसभा चुनाव कि तैयारी
कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से तैयारी रहने को कहा है। उन्होंने बताया कि चार राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए पार्टी को लोकसभा चुनाव की तरह ही काम करना है।
वायनाड हादसे पर दुख जताया
वायनाड भूस्खलन में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए, सोनिया गांधी ने बैठक की शुरुआत में इसे एक तबाही बताया। उन्होंने कहा कि लोग प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ, कुप्रबंधन की वजह से होने वाली रेल दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा रहे हैं। उन्होंने इन पीड़ितों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की और इस दौरान कुछ देर मौन भी रखा।