नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने अध्यक्ष पर कर दी ये टिप्पणी, विधानसभा में हुआ जोरदार हंगामा
रांची : विधानसभा के मानसून सत्र में सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच यहां टकराव जारी है। बुधवार को भी सदन की कार्यवाही जोरदार हंगामे के साथ शुरू हुई। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने विधानसभा अध्यक्ष पर टिप्पणी कर दी। कहा कि आसन से बैठ कर हमें जहर दे रहे हैं। विपक्ष को विलेन बनाने का प्रयास हो रहा है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने फौरन जवाब दिया, “तो आप आसन पर बैठ जाइए”। इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में खूब बवाल हुआ।
टिप्पणी के मामले में कार्रवाई की मांग
सत्ता पक्ष के विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के बयान पर ऐतराज करते किया। पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही कार्य संचालन नियमावली से चलती है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को सरकार का प्रवक्ता बोल दिया गया है। सत्ता पक्ष के विधायकों ने इसे आसन का अपमान बताया और कार्रवाई की मांग की। सत्ता पक्ष के विधायकों ने कहा कि कार्रवाई नहीं होने से गलत व्यवस्था शुरू हो जाएगी।
बैनर लेकर आए थे भाजपा विधायक
विधानसभा की कार्यवाही हर दिन की तरह हंगामे से ही शुरू हुई। भाजपा विधायक युवाओं को नौकरी देने और अनुबंध कर्मियों को नियमित करने की मांग संबंधी बैनर लेकर विधानसभा पहुंचे थे। भाजपा विधायकों ने हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सीएम पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया। भाजपा विधायकों ने कहा कि जिस रोजगार के नाम पर झामुमो सरकार में आई उसी वादे को अब तक पूरा नहीं कर पाई है।
मर्यादा नहीं भूलें
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र महतो ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से कोई दिक्कत नहीं है। मगर, सभी को मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए। अध्यक्ष ने कहा कि मंगलवार को जब गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन बोल रही थीं तो उन्हें नहीं बोलने दिया जा रहा था। हंगामा किया जा रहा था। ऐसा नहीं होना चाहिए।
हेमंत बोले आपको संतुष्ट कर करेंगे विदा
सदन में सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष को मुखातिब कर कहा कि विपक्ष को उनकी बहुत चिंता है। कह रहे हैं कि कुर्सी में कांटा लगा है। इसीलिए नहीं बैठ पा रहे हैं। हेमंत ने कहा कि जब से वह जेल से बाहर आए हैं विपक्ष परेशान हो गया है। विपक्ष को कांटा चुभने लगा है। हेमंत ने कहा कि वह विपक्ष के सारे सवालों का जवाब देंगे। उनकी बारी आएगी तो बोलेंगे और आपको सब सुनना होगा। हेमंत ने कहा कि वह विपक्ष को संतुष्ट कर के ही जाएंगे।