हमास लीडर की हत्या के बाद ईरान-इसराइल में बढ़ा टेंशन, एयर इंडिया ने रद की इसराइल की उड़ानें
नई दिल्ली : ईरान की राजधानी तेहरान में बुधवार की सुबह हमास लीडर इस्माइल हनिये की हत्या के बाद ईरान और इसराइल में तनाव बढ़ गया है। ईरान ने अपने शाही मेहमान की हत्या का मामला संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में उठाने के साथ ही इसराइल से बदला लेने की बात कही है। खबर है कि ईरान इसराइल पर सीधा हमला करने वाला है। ईरान के सुप्रीम लीडर सैयद अली खामनाई ने इसके आदेश दे दिए हैं। ईरान ने अपने पश्चिमी इलाके में रूसी एयर डिफेंस सिस्टम एस 300 तैनात कर दिए हैं। लेबनान के सैनिक संगठन हेजबुल्लाह ने इसराइल पर मिसाइल दागे हैं। यमन से भी इसराइल पर हमला होने की बात कही जा रही है। रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन ने कह दिया है कि मध्य पूर्व में शांति के लिए युद्ध की जरूरत है। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत क्या कर रहा है।
इसराइल जाने वाली उड़ानें कर दी गईं रद
एयर इंडिया ने इसराइल की राजधानी तेल अबीब के बेन गुरियन एयरपोर्ट जाने वाली सभी उड़ानों को रद कर दिया है। एयर इंडिया के अलावा यूनाइटेड एयरलाइंस, डेल्टा एयरलाइंस, लुफ्थांसा स्विस, ब्रुसेल्स एयरलाइंस और आइटीए एयरवेज ने भी इसराइल जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। इन कंपनियों ने आठ अगस्त तक के लिए उड़ानें रद की हैं। इसराइल के अलावा लेबनान की राजधानी बेरूत के लिए भी 12 अगस्त तक उड़ानें रद की गई हैं।
लेबनान से नागरिकों को वापस बुलाया गया
मध्य पूर्व में चल रहे तनाव के बीच भारत सतर्क हो गया है। भारत ने लेबनान में रह रहे अपने नागरिकों को चेतावनी जारी कर दी है। लेबनान में रह रहे नागरिकों से कहा गया है कि वह फौरन लेबनान छोड़ दें। क्योंकि, भारत के पास सूचना है कि जल्द ही लेबनान और इसराइल में युद्ध की आग भड़कने वाली है।