श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीख का एलान होने के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। यहां इस बार अलगाववादी नेता भी चुनाव में कूदने जा रहे हैं। पहले कभी चुनाव का बहिष्कार करने वाले नेताओं ने भी इस बार चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के सियासी दलों ने अलगाववादी नेताओं के इस कदम की तारीफ की है। भाजपा ने भी अलगाववादी नेताओं के इस कदम की सराहना करते हुए इसे उनका लोकतंत्र की दिशा में एक कदम बताया है। खबर है कि प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी पार्टी भी चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है। प्रतिबंध की वजह से यह पार्टी अपने निर्दलीय प्रत्याशी उतारेगी।
जमात-ए-इस्लामी पार्टी जम्मू-कश्मीर में पहले चुनाव लड़ा करती थी। मगर, इधर 40 साल से वह चुनाव का बहिष्कार कर देती थी। मगर, इस बार पार्टी अपने उम्मीवारों को चुनाव में उतारने जा रही है। सैयद सलीम गीलानी का अलगाववादी नेताओं में एक बड़ा नाम है। उन्होंने इस चुनाव में हिस्सा लेने के लिए पीडीपी ज्वाइन कर ली है। गीलानी हुर्रियत कांफ्रेंस के मीरवाइज उमर फारूख धड़े की नेशनल पीपुल्स पार्टी के हेड थे। मीर वाइज उमर फारूख ने सैयद सलीम गीलानी को 2015 में कश्मीरी पंडितों से बातचीत करने के लिए नामित किया था। यह बातचीत कश्मीरी पंडितों की कश्मीर वापसी को लेकर की जा रही थी। इसी साल सैयद सलीम गीलानी ने मीर वाइज उमर फारूख के खिलाफ बगावत कर दी थी। चरार-ए-शरीफ से जावेद हुब्बी चुनाव मैदान में हैं। वह इंजीनियर राशिद की अवामी इत्तेहाद पार्टी के उम्मीदवार हैं। राशिद इंजीनियर ने लोकसभा चुनाव में बारामुला से कश्मीर के कद्दावर नेता अमर अब्दुल्ला और पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद लोन को हराया था। इंजीनियर राशिद निर्दलीय उम्मीदवार थे। इस सीट से साल 2014 में पीडीपी के गुलाम नबी लोन हंजुरा ने जीत दर्ज की थी। एक अलगाववादी नेता आगा मुंतजिर महदी पीडीपी से बड़गाम से चुनाव लड़ेंगे। आगा मुंतजिर महदी हुर्रियत नेता सैयद हसन महदी के बेटे हैं। इस सीट पर साल 2014 में आगा सैयद हसन महदी के कजिन आगा रूहुल्लाह चुनाव जीते थे। इस लोकसभा चुनाव में आगा रूहुल्लाह श्रीनगर से सांसद बन गए हैं। पुलवामा के अलगाववादी पृष्ठभूमि के अल्ताफ अहमद भट्ट राजपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वह अलगाववादी नेता बशीर अहमद भट्ट के भाई हैं। प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी पार्टी से कलीमुल्लाह चुनाव लड़ेंगे। वह इस पार्टी के पूर्व जनरल सेक्रेटरी गुलाम कादिर लोन के बेटे हैं। कलीमुल्लाह कुपवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे।