जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ बगावत करने वाले नेताओं पर पार्टी ने सख्त कार्रवाई की है. पार्टी ने अपने चार प्रमुख नेताओं को छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है. जमशेदपुर महानगर के ये नेता पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, जिससे भाजपा ने अनुशासनात्मक कदम उठाया है.
जमशेदपुर पश्चिम से निष्कासन
जमशेदपुर पश्चिम से विकास सिंह को पार्टी ने बाहर कर दिया है. उन्होंने निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया था और एनडीए गठबंधन में शामिल जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी सरयू राय के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर गए थे. पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उनकी सदस्यता रद्द कर दी है. विकास सिंह का अब भाजपा से कोई संबंध नहीं रहेगा.
जुगसलाई और जमशेदपुर पूर्वी के बागियों पर भी गिरी गाज
जुगसलाई से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले बिमल बैठा को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इसी प्रकार जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी बने शिवशंकर सिंह और राजकुमार सिंह को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ये दोनों नेता भी पार्टी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरकर बगावत का झंडा बुलंद किए हुए थे.
भाजपा ने इनके निष्कासन के लिए अलग-अलग पत्र जारी किए हैं और कड़े शब्दों में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अभी और भी नेताओं की पहचान की जा रही है जो पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं. ऐसे नेताओं पर भी जल्द ही कड़ी कार्रवाई होने की संभावना है.