रांची : मंगलवार को झारखंड में विधानसभा की घोषणा की जाएगी. बता दें कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही सूबे में आदर्श अचार संहिता लागू हो जाएगी. जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने दोपहर तीन बजकर 30 मिनट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा है. झारखंड के साथ महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव की घोषणा विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी. साथ ही चुनाव प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर भी चुनाव आयोग करेगी. इसमें चुनावी सुरक्षा, मतदान की प्रक्रिया और कई महत्वपूर्ण जानकारियां हो सकती है.
तीन चरणों में चुनाव संभव
आपको बता दें महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. वहीं 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को पूरा हो रहा है. बीते दिनों झारखंड का दौरा मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में आयोग की टीम ने किया था. दीपावली, छठ के अलावा राज्य गठन का हवाला देते हुए नेताओं ने नवंबर के बाद चुनाव कराने का अनुरोध किया था. सूत्रों की माने तो अधिकतम तीन चरणों में झारखंड में विधानसभा चुनाव हो सकते है. बताते चले कि साल 2019 के झारखंड विस चुनाव 5 चरणों में कराए गए थे.