चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 20 उम्मीदवारों की नाम की घोषणा की गई है। कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन की चर्चा बीते कई दिनों से हो रही है। इसी बीच AAP ने अपने 20 उम्मीदवारों के नाम को फाइनल किए है।
सूत्रों का कहना है की AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होने का कारण है कि आम आदमी पार्टी 10 से अधिक सीट से चुनाव लड़ना चाहती है। वहीं कांग्रेस AAP को 3 से अधिक सीट देने को तैयार नहीं है।
हरियाणा के आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने आज यह ऐलान किया है कि अगर गठबंधन को लेकर शाम तक कोई फैसला नहीं हुआ तो AAP सभी 90 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम जारी कर देगी। AAP पार्टी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा से हरियाणा में राजनीति और रोमांचक हो गई है। देखने वाली बात अब यह है कि AAP और कांग्रेस के बीच हरियाणा चुनाव के लिए गठबंधन होता है या नहीं। अगर हुआ तो कितनी सीट पर AAP लड़ेगी चुनाव।
किन सीटों पर होगी कांग्रेस से सीधी टक्कर
आम आदमी पार्टी (AAP) ने उन 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, जहां कांग्रेस पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। AAP ने उचाना कलां से पवन फौजी, मेहम से विकास नेहरा, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, नारायणगढ से गुरपाल सिंह, समालखा से बिट्टू पहलवान, दाबवली से कुलदीप गदराना, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा, बहादुरगढ़ से कुलदीप चिकारा, बादली से रणबीर गुलिया, बेरी से सोनू अहलावत और महेन्द्रगढ़ से मनीष यादव को मैदान में उतारा है। यह कदम कांग्रेस के प्रत्याशियों को सीधी टक्कर देने के लिए है।
यह रही आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवारों की पहली सूची: