जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बीएलओ यानी बूथ लेवल ऑफिसर्स के लिए XLRI सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस सत्र को जिला निर्वाचन अधिकारी अनन्य मित्तल ने संबोधित किया और बीएलओ से मतदाता जागरूकता बढ़ाने और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा.
बीएलओ से मतदाताओं को जागरूक करने की अपील
अपने संबोधन में अनन्य मित्तल ने कहा कि बीएलओ मतदाताओं से सीधा संपर्क रखते हैं, इसलिए उनकी भूमिका न केवल चुनावी तैयारियों में बल्कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने बीएलओ से अपील की कि वे मतदाताओं को यह समझाएं कि उनका मत लोकतंत्र को मजबूत बनाने, सही सरकार चुनने और उनके प्रतिनिधित्व के लिए कितना जरूरी है.
दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था
प्रशिक्षण सत्र में दिव्यांग और 85+ आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा की जानकारी दी गई. उन मतदाताओं, जो उम्र या दिव्यांगता के कारण मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते, के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से घर से मतदान कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.
चुनावी प्रक्रिया से जुड़े दायित्वों पर फोकस
सत्र में बीएलओ को मतदान पूर्व और मतदान दिवस के दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया गया. उन्हें मतदाता सूची की सत्यता सुनिश्चित करने, मतदान केंद्रों पर व्यवस्था बनाए रखने, और कतारबद्ध मतदाताओं के प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए. साथ ही, कदाचारमुक्त चुनाव सुनिश्चित करने और शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया गया.
प्रशिक्षण में अधिकारियों की सहभागिता
इस अवसर पर कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार और जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रजनीकांत मिश्रा सहित अन्य मास्टर ट्रेनर भी मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को मतदाता शपथ दिलाई, जिससे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का संकल्प लिया गया.