जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए चुनावी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले ही दिन 25 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे, जिससे इस बार के विधानसभा चुनावों में कड़ी प्रतिस्पर्धा के संकेत मिल रहे हैं. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से सबसे अधिक 10 उम्मीदवारों ने पर्चा खरीदा. इसी सीट से राइट टू रिकॉल पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार ने जिले में सबसे पहले नामांकन दाखिल किया.
विधानसभा सीटवार नामांकन की स्थिति
जमशेदपुर पश्चिम
- इस सीट पर सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा नजर आ रही है.
- जदयू से सरयू राय, जो वर्तमान में इस क्षेत्र के विधायक हैं, ने पर्चा खरीदा.
- निर्दलीय उम्मीदवारों में इंद्रदेव प्रसाद, अन्नी अमृता, जितेंद्र सिंह, विकास कुमार, शंभु नाथ चौधरी, और डॉ उमेश कुमार शामिल हैं.
- राइट टू रिकॉल पार्टी से महेश कुमार और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) से मोहम्मद कासिफ रजा सिद्दीकी ने भी नामांकन पत्र खरीदा है.
- निर्दलीय उम्मीदवार बच्चे लाल भगत ने भी अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया.
जमशेदपुर पूर्वी
- अटल विचार मंच से शुभम सिन्हा ने पर्चा खरीदा.
- निर्दलीय कंचन सिंह और झारखंड पीपुल्स पार्टी के माधवेंद्र मेहता भी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं.
जुगसलाई - आजसू पार्टी से रामचंद्र सहिस ने पर्चा दाखिल करने की तैयारी की है.
- पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के पुत्र अधिवक्ता विप्लव भुइयां, झामुमो के मंगल कालिंदी और निर्दलीय मनोज करुवा ने भी नामांकन पत्र खरीदे हैं.
घाटशिला - झारखंड पीपुल्स पार्टी के सूर्य सिंह बेसरा, भारत आदिवासी पार्टी के इंद्रजीत मुर्मू, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के रामदास मुर्मू और अंबेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया से मनोज मार्डी ने पर्चा खरीदा है. पोटका
- झामुमो के संजीव सरदार, भारत आदिवासी पार्टी के मदीन सरदार, और निर्दलीय उम्मीदवार कांदोमनी भूमिज और महेंद्र मुर्मू इस सीट से अपनी दावेदारी पेश करने की तैयारी कर रहे हैं. बहरागोड़ा
- इस सीट से दुर्गा पद घोष ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा खरीदा है.
बढ़ती चुनावी हलचल और सियासी माहौल गर्म
नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन से ही जिले में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सबसे अधिक पर्चे जमशेदपुर पश्चिम सीट से खरीदे गए, जिससे इस सीट पर मुकाबला बेहद रोचक होने के संकेत मिल रहे हैं. सरयू राय और अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों की मौजूदगी से यह सीट सियासी पारा चढ़ा रही है.
घाटशिला, पोटका और जुगसलाई सीटों पर भी क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. आदिवासी बहुल इलाकों में झामुमो और भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर की संभावना है.
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन की प्रक्रिया अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी, जिसके बाद पर्चों की जांच और नामांकन वापसी का चरण पूरा किया जाएगा. जिले में इस बार स्वतंत्र और क्षेत्रीय उम्मीदवारों की बड़ी संख्या ने चुनावी मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है.