धनबाद : झारखंड में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने वाले हैं। चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। राजनीतिक पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है। इस बार झारखंड में चुनाव काफी रोचक होने वाला है। धनबाद जिले के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में कांटे की टक्कर होने वाली है। बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसमें भाजपा, कांग्रेस और JKLM के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकता है। बाघमारा में इस बार कौन जीतेगा इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। बाघमारा के विधायक दुल्लू महतो लोकसभा चुनाव 2024 में धनबाद से सांसद बन चुके हैं. यह खबर खूब चर्चा में है कि वह इस बार विधानसभा चुनाव में बाघमारा से अपनी पत्नी या भाई को चुनाव लड़ना चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी के जलेश्वर महतो का यह मानना है कि वह इस बार आखिरी बार चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में जयराम महतो ने JBKSS पार्टी बना कर अपनी दमदार उपस्थिति दिखाई थी. जयराम की पार्टी ने कोई भी सीट नहीं जीती थी। लेकिन उनकी उपस्थिति ने सभी की नींद उड़ा दी थी. जयराम ने अपनी नई पार्टी JKLM बना ली है और उन्होंने धनबाद के बाघमारा से चुनाव प्रचार शुरू भी कर दिया है.
कौन संभालेगा सांसद दुल्लू महतो की विरासत
धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में दुल्लू महतो का लगभग दो दशकों से दबदबा बना रहा है। बाघमारा सीट से दुल्लू महतो लगातार तीन बार विधायक बने। इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने धनबाद सीट से जीत हासिल की और सांसद बन गए. अब यह देखे वाली बात होगी की वह अपनी इस विरासात को अपने भाई शत्रुघ्न महतो को सौंपते है या नहीं. सियासी बाजार में यह चर्चा हो रही है की भाजपा दुल्लू के भाई शत्रुघ्न महतो को बाघमारा से टिकट दे सकती है. वहीं दूसरी ओर से कांग्रेस के पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो की चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है.हालांकि जयराम की पार्टी JKLM ने अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम पर कोई गतिविधि नहीं दिखाई है.
कई युवा भी चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे
बाघमारा से कई युवा नेता भी इस बार चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक रहे हैं. इसमें समाजसेवी सेवी कन्हाई चौहान समेत जनशक्ति दल के रोहित यादव, शेख गुड्डू, सुभाष रॉय, सूरज महतो, झामुमो से रतिलाल टुडू की नाम की खूब चर्चा हो रही है.
कुर्मी और मुस्लिमों मतदाताओं की अच्छी संख्या
बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में कुर्मी जाति के मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. इसके बाद मुस्लिम, रवनी, चौहान, भुइयां जाति के मतदाताओं की संख्या भी काफी अच्छी है. सूत्रों की मुताबिक़ इंडिया गठबंधन से कांग्रेस से जलेश्वर महतो का टिकट तय माना जा रहा है. वहीं दूसरी ओर एनडीए गठबंधन से भाजपा के टिकट पर शत्रुघ्न महतो को टिकट मिलना भी तय माना जा रहा है. हालांकि, शत्रुघ्न महतो की टिकट पर असहमति भी हो सकती है. क्यूंकि भाजपा जिस परिवारवाद का विरोध करती है. वह शत्रुघ्न महतो को कैसे अपनाएगी ? यह एक बड़ा सवाल कहा होता है.
आजसू पार्टी से भी शत्रुघ्न लड़ सकते हैं चुनाव
अगर परिवारवाद वाली बात आती है तो ऐसे में शत्रुघ्न महतो आजसू पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़ सकते हैं. इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में दुल्लू महतो और आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिली थी. लेकिन यह तभी संभव हो सकता है जब भाजपा बाघमारा की सीट आजसू के लिए छोड़ दे. क्योंकि इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा और आजसू का गठबंधन तक़रीबन तय माना जा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा और आजसू के बीच तालमेल अच्छा नहीं था। आजसू और भाजपा ने अलग होकर चुनाव लड़ा था.
जयराम की पार्टी ने लोकसभा चुनाव में दिखाई थी ताकत
इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में बाघमारा क्षेत्र से जयराम महतो की पार्टी JBKSS ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया था. एनडीए गठबंधन के आजसू पार्टी के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को कुल 81597 वोट मिले थे. इडिया गठबंधन के झामुमो के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को कुल 51140 वोट मिले थे. वहीं JBKSS के प्रत्याशी जयराम महतो को यहाँ से कुल 46272 वोट मिले थे.
बाघमारा में 2.79लाख से अधिक वोटर
बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में कुल 279295 वोटर हैं. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या कुल 153870 है. वहीं कुल वोटरों की संख्या 131609 है और थर्ड जेंडर जेंडर कुल 2 वोटर है.
सिर्फ 824 वोट से ढुल्लू ने जीता था 2019 विधानसभा चुनाव
साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में दुल्लू महतो को बहुत कम वोटों से जीत मिली थी. इस चुनाव में उन्हें कुल 78291 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो को 77467 वोट मिले थे. दुल्लू महतो ने जलेश्वर महतो को केवल 824 वोट से हराया था.
साल 2014 विधानसभा चुनाव परिणाम
साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी के दुल्लू महतो ने जीत हासिल की थी और विधायक बने थे. उन्हें कुल 86549 वोट मिले थे. वहीं जेडीयू के प्रत्याशी जलेश्वर महतो महतो को कुल 56955 वोट मिले थे. दुल्लू महतो ने जलेश्वर महतो को कुल 29,594 वोट से हराया था.
साल 2009 विधानसभा चुनाव परिणाम
साल 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में झाविमो के प्रत्याशी दुल्लू महतो ने जीत हासिल की थी और विधायक बने थे. उन्हें कुल 56028 वोट मिले थे. वहीं जेडीयू के प्रत्याशी जलेश्वर महतो को कुल 36066 वोट मिले थे. दुल्लू महतो को ने जलेश्वर महतो को कुल 19,962 वोट से हराया था.
साल 1967 से 2019 तक बाघमारा से कौन कौन बना है विधायक
बाघमारा विधानसभा क्षेत्र साल 1967 में अस्तित्व में आया था, इसके बाद अब तक यहां कुल 13 बार विधानसभा चुनाव हुए. इसमें कांग्रेस को कुल 6 बार जीत मिली थी. वहीं भाजपा को दो बार जीती, समता पार्टी,जेडीयू, एसएसपी और जेकेडी को एक बार जीत मिली थी.
1967- जेकेडी के एमएम सिंह
1969- एसएसपी के इनामुल हक खान
1972- कांग्रेस के इनामुल हक खान
1977- कांग्रेस के शंकर दयाल सिंह
1980- कांग्रेस के शंकर दयाल सिंह
1985- कांग्रेस के ओम प्रकाश लाल
1990- कांग्रेस के ओम प्रकाश लाल
1995- कांग्रेस के ओम प्रकाश लाल
2000- समता पार्टी के जलेश्वर महतो
2005- जेडीयू के जलेश्वर महतो
2009- झाविमो के ढुल्लू महतो
2014- भाजपा के ढुल्लू महतो
2019- भाजपा के ढुल्लू महतो