बिहार के हाजीपुर में करंट लगने से नौ कांवरियों की मौत, छह झुलसे
हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर जिले में सुल्तानपुर गांव के पास रविवार की देर रात एक बड़ा हादसा हुआ है। वाहन पर डीजे लगा कर कांवरिए हरिहरनाथ मंदिर जल अर्पण करने जा रहे थे तभी उनका हार्न करंट की चपेट में आ गया। इस हादसे में नौ कांवरियों की मौत हो गई है। जबकि, छह कांविरए झुलस गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी झुलसे कांवरियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना पर अधिकारियों ने दुख प्रकट किया है। कांवरियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना रविवार देर रात की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि यह हादसा कैसे हो गया। इसका जिम्मेदार कौन है।
लाउडस्पीकर के हाईवोल्टेज करंट वाले तार से टच होने पर हुआ हादसा
बताते हैं कि सुल्तानपुर गांव के कांवरिये पहले गंगाजल लेने पहलेजा गांव गए। यहां से गंगाजल लिया। हरिहरनाथ मंदिर जा रहे थे। तभी कांवरियों का वाहन गांव से 500 मीटर आगे बढ़ा होगा कि यह हादसा हो गया। वाहन पर काफी ऊंचे बांधे गए लाउड स्पीकर में से एक हाईवोल्टेज करंट वाले तार से टच हो गया। इसके बाद हाईवोल्टेज करंट पूरे वाहन में प्रवाहित हो गया और यह दुर्घटना घट गई। इस घटना में झुलसे छह कांवरियों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हाजीपुर के सीडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि घायल कांवरियों का बेहतर इलाज कराया जा रहा है।
बिजली विभाग के प्रति आक्रोश, हाईवे किया गया जाम
आक्रोशित लोगों का कहना है कि जैसे ही डीजे वाहन में करंट दौड़ा, कुछ लोगों ने बिजली विभाग को फोन लगाया। मगर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने फोन ही नहीं उठाया। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोग इस हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। हाजीपुर जंदहा मार्ग को जाम कर दिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर आसपास के पांच थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई। लोगों को समझा-बुझा कर रात तकरीबन ढ़ाई बजे जाम खत्म कराने पहुंचे। लेकिन, लोग मान नहीं रहे थे। जाम लगने की जानकारी मिलने के बाद हाजीपुर एसडीओ रामबाबू बैठा भी घटनास्थल पर पहुंच गए। लोग मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे।
इन लोगों की हुई मौत – रवि कुमार, राजा कुमार, नवीन कुमार, अमरेश कुमार, अशोक कुमार, चंदन कुमार, कालू कुमार, आशीष कुमार आदि। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है।