पटना: बिहार में शराब पर मौजूदा बैन के खिलाफ प्रशांत किशोर का जोरदार बयान सामने आया है। अपनी नवगठित पार्टी जन सुराज के लॉन्च से पहले, किशोर ने कसम खाई है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो “एक घंटे के भीतर” शराब पर से प्रतिबंध हटा दिया जाएगा।
शराबबंदी से बिहार को राजस्व का नुकसान
किशोर का आरोप है कि वर्तमान शराबबंदी के कारण अवैध शराब की होम डिलीवरी बढ़ गई है, इससे राज्य को संभावित उत्पाद शुल्क में 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने राजनीति में अपनी निष्ठा को “काबिलियत की राजनीति” के तौर पर बताया और अन्य दलों की आलोचना की, जो महिलाओं के वोट गंवाने के डर से शराबबंदी के खिलाफ खुलकर बात नहीं करतीं।
बिहार की बिगड़ी हालत के लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार
किशोर ने बिहार की बिगड़ी हालत के लिए नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस, और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की पुष्टि कर चुके हैं। प्रशांत किशोर का यह नया कदम और उनकी पार्टी की योजनाएं बिहार की राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर सकती हैं।