नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार 19 सितंबर को ऐलान किया है कि आतिशी 21 सितंबर को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. पार्टी के एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इस मौके पर अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी. आतिशी ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह निवर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उन पर जताए गए भरोसे से खुश हैं. हालांकि, उन्होंने इस बात पर दुख भी जताया कि केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा, “सबसे पहले मैं दिल्ली के सीएम, आप के राष्ट्रीय संयोजक और मेरे गुरु अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी.”आतिशी ने आगे कहा कि वह अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रयास करेंगी. उन्होंने अपने पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए कहा, “मैं एक साधारण परिवार से आती हूं. अगर मैं किसी और पार्टी में होती, तो शायद मुझे चुनाव का टिकट भी नहीं मिलता.”इस घोषणा के साथ ही आम आदमी पार्टी ने अपने नए नेतृत्व के प्रति विश्वास जताया है और दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ लाने की तैयारी कर ली है.
दिल्ली की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री हैं आतिशी
आतिशी दिल्ली की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री हैं. वह 43 वर्ष की हैं. शीला दीक्षित 60 साल की उम्र में दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी थीं. वहीं सुषमा स्वराज ने मुख्यमंत्री का पद 47 वर्ष की उम्र में संभाला था.
कब अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने का किया था ऐलान?
अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार 17 सितंबर 2024 को उपराज्यपाल से मुलाकात कर शाम के 4:30 बजे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. वहीं, आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा किया था. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री है. अरविंद केजरीवाल ने रविवार 15 सितंबर को अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि वह तब ही मुख्यमंत्री की कुर्सी में बैठेंगे जब उन्हें दिल्ली की जनता चुनाव में ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे देगी