MSP के मुद्दे पर जवाब देने से कतरा रही भाजपा, जानें कैसे कांग्रेस ने उड़ाया मजाक
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने किसानों की एमएसपी (मिनिमम सपोर्ट प्राइस) को कानूनी गारंटी देने के सवाल पर सीधा जवाब देने के बजाय मामले को जलेबी की तरह घुमा दिया है। कांग्रेस ने इसे किसानों और खेत मजदूरों के लिए ‘काला दिन’ करार दिया है और आरोप लगाया है कि सरकार ने संसद में इस मुद्दे पर स्पष्ट जवाब देने से इंकार कर अपने वादे की अनदेखी की है।
कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “सरकार ने कृषि मंत्री के माध्यम से करीब आधे घंटे तक इधर-उधर की बातें कीं और अंततः जलेबी परोसने का काम किया। मंत्री ने इस मुद्दे को लेकर कोई ठोस उत्तर नहीं दिया। यह स्पष्ट है कि मोदी सरकार किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का इरादा नहीं रखती।”
कांग्रेस ने यह आरोप भी लगाया कि सरकार ने संसद में किसानों की मांग पर सीधे तौर पर जवाब देने से इन्कार कर वादाखिलाफी की है। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि यह सरकार की ओर से अन्नदाताओं की अनदेखी का परिणाम है और इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।
कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा, “आज देश के 72 करोड़ किसानों और खेत मजदूरों के लिए एक ‘काला दिन’ है। कृषि मंत्री ने साफ कर दिया है कि उनकी सरकार एमएसपी की गारंटी देने वाला कानून कभी नहीं बनाएगी। यह सरकार किसानों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है और इसकी कीमत उसे चुकानी पड़ेगी।
कांग्रेस का यह आरोप उस समय सामने आया है जब कृषि मंत्री ने संसद में एमएसपी के कानूनी दर्जे को लेकर कोई ठोस जवाब देने से बचते हुए गैर-संविधानिक तर्क प्रस्तुत किए। कांग्रेस ने सरकार की इस दलील को किसानों की मांगों की अनदेखी करार दिया है और इस पर आलोचना की है।
कांग्रेस ने सरकार की साजिश का आरोप लगाया, सी2+50 प्रतिशत एमएसपी फार्मूले को लागू करने से इनकार*
कांग्रेस ने आज मोदी सरकार पर किसानों के साथ साजिश का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने दावा किया कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एमएसपी (मिनिमम सपोर्ट प्राइस) के सी2+50 प्रतिशत लाभ देने के फार्मूले को लागू करने से इनकार कर दिया है। इस फार्मूले में खेती की इनपुट लागत, पारिवारिक श्रम और किसान की जमीन का किराया शामिल है। कांग्रेस ने इसे किसानों के हितों के खिलाफ साजिश करार दिया है और सरकार से इसे तुरंत लागू करने की मांग की है।
कांग्रेस ने केंद्र पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने किसानों को लागत मूल्य से 50 प्रतिशत अधिक फसल की कीमतें देने का वादा किया था, लेकिन अब सरकार इससे पीछे हट गई है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कृषि मंत्री खुद मानते हैं कि आंदोलनकारी किसानों की मांग पर बनी समिति ने दो वर्षों में कुछ नहीं किया। उन्होंने इसे किसानों के पीठ में छूरा घोंपने जैसा बताते हुए सरकार की विदाई की उल्टी गिनती शुरू होने की चेतावनी दी।