कांग्रेस ने विनेश फोगाट के ओलंपिक से अयोग्यता पर उठाए सवाल, प्रधानमंत्री मोदी पर लगाया आरोप
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को महिला पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक स्पर्धा से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने कहा कि हिंदुस्तान की इस बेटी के खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है और तंज कसते हुए सवाल किया कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा सकते हैं, तो विनेश को न्याय क्यों नहीं दिलवा सकते?
विनेश फोगाट, जिन्होंने महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा था, को वजन अधिक पाए जाने के कारण ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। विनेश को आज देर रात स्वर्ण पदक के मुकाबले में भाग लेना था। उनकी अयोग्यता की खबर से खेल जगत में निराशा का माहौल है।
कांग्रेस ने इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी के हस्तक्षेप की मांग की है और आरोप लगाया है कि यह निर्णय राजनीतिक दबाव और षड्यंत्र का परिणाम है।
आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है विनेश: राहुल गाँधी
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि विश्वविजेता पहलवानों को हराकर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी कारणों से अयोग्य घोषित किया जाना एक दुखद घटना है।
राहुल गांधी ने भारतीय ओलंपिक संघ से अपील की कि वे इस निर्णय को मजबूती से चुनौती दें और देश की बेटी को न्याय दिलाएं। उन्होंने विश्वास जताया कि विनेश फोगाट हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं और वह अखाड़े में और अधिक मजबूती के साथ वापसी करेंगी।
उन्होंने कहा, “आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है विनेश। आज भी पूरा देश आपकी ताक़त बनकर आपके साथ खड़ा है।
आप हमेशा हमारी चैम्पियन रहेंगी’: प्रियंका गाँधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिला पहलवान विनेश फोगाट के ओलंपिक से तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किए जाने पर अपनी निराशा व्यक्त की है। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक भावुक पोस्ट के जरिए विनेश के प्रति समर्थन जाहिर किया।
प्रियंका गांधी ने लिखा, “इस मुश्किल समय में करोड़ों देशवासी उसी उत्साह के साथ आपके (विनेश) साथ खड़े हैं, जैसा पूरी स्पर्धा के दौरान थे। मेरी बहन, खुद को अकेले मत समझना और याद रखना कि आप हमारी चैम्पियन थीं और आप हमेशा हमारी चैम्पियन रहेंगी।”
रणदीप सुरजेवाला ने विनेश फोगाट के अयोग्यता को बताया नफरती षड्यंत्र
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने महिला पहलवान विनेश फोगाट के ओलंपिक से अयोग्यता को एक बड़ा नफरती षड्यंत्र करार दिया है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी। इसके बाद, भाजपा समर्थकों ने विनेश को जंतर मंतर पर पुलिस के हाथों घसीटा और मोदी सरकार ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। सुरजेवाला ने यह भी कहा कि विनेश ने सभी प्रतिकूलताओं के बावजूद साहस और धैर्य बनाए रखा है।
सुरजेवाला ने कहा कि यदि विनेश को वजन अधिक पाए जाने के कारण चोटिल घोषित कर दिया गया होता, तो उसे रजत पदक मिल ही जाता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विनेश की जीत से किसी को परेशानी थी और उसकी पीठ में छुरा घोंपा गया।
सुरजेवाला ने सवाल किया कि कौन है जिसने बेजा ताकत का इस्तेमाल किया और किसका चेहरा बचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के प्रमुख लोगों पर आरोप लगाया कि उन्होंने विनेश के फाइनल में पहुंचने पर कोई बधाई नहीं दी और अब सांत्वना दे रहे हैं। सुरजेवाला ने पूछा, “प्रधानमंत्री हस्तक्षेप क्यों नहीं कर रहे? जो प्रधानमंत्री रूस-यूक्रेन का युद्ध रुकवा सकते हैं, वे विनेश को न्याय क्यों नहीं दिलवा सकते?” उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट कल भी गोल्ड थी, आज भी और भविष्य में भी रहेंगी।